menu-icon
India Daily

MG Windsor EV: प्रीमियम इंटीरियर; एडवांस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज के साथ नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार जल्द आने को तैयार, कितनी होगी कीमत?

MG Windsor EV: कंपनी का कहना है कि यह एडिशन खासकर उन लोगों के लिए है, जो बिजनेस क्लास कम्फर्ट और एलीट एक्सपीरियंस को महत्व देते हैं. इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए “इलेक्ट्रिक लग्जरी का नया स्टैंडर्ड” सेट करना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MG Windsor EV
Courtesy: Pinterest

MG Windsor EV Inspire Edition: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और एमजी मोटर्स की विंडसर ईवी (MG Windsor EV) इस सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बन चुकी है. अब कंपनी इस कार को और भी प्रीमियम लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ नए अवतार में पेश करने जा रही है. एमजी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का नया Windsor EV Inspire Edition टीज किया है, जिसे Business Class Goes Beyond टैगलाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. यह एडिशन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो इलेक्ट्रिक लग्जरी के साथ बिजनेस-क्लास कम्फर्ट का अनुभव करना चाहते हैं.

नए इंस्पायर एडिशन का डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे मौजूदा मॉडल से खास बनाएंगे. इसमें गोल्ड एक्सेंट्स, प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज जैसी खूबियां होंगी. लॉन्च के बाद यह कार न सिर्फ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बल्कि लग्जरी कार मार्केट में भी बड़ी चुनौती पेश कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.

गोल्ड एक्सेंट्स और नया प्रीमियम लुक

टीजर में दिखाई गई झलक से साफ है कि Inspire Edition का डिजाइन पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगा. इसमें गोल्ड एक्सेंट्स, Inspire बैजिंग और क्लासी इंटीरियर फिनिश देखने को मिलेंगे. कार के बैकग्राउंड में दिखाए गए फाइटर जेट से कंपनी यह मैसेज दे रही है कि यह गाड़ी स्पीड और लग्जरी दोनों का प्रतीक होगी.

परफॉर्मेंस और बैटरी

यह एडिशन Essence Pro वैरिएंट पर आधारित होगा. इसमें 52.9 kWh LFP बैटरी पैक (प्रिज़मैटिक सेल) दिया गया है, जो 134 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक बार चार्जिंग पर क्लेम्ड रेंज 449 किलोमीटर है. इसमें 60 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी कम समय में चार्ज हो जाती है.

एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन केवल लुक्स ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी में भी आगे होगा. इसमें मिलेगा Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), V2V (Vehicle-to-Vehicle) और V2L (Vehicle-to-Load) सपोर्ट. इसके अलावा इसमें पावर्ड टेलगेट, स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले और नए इंटीरियर एक्सेंट्स मिलेंगे, जो इसे और भी स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे.

Inspire नाम के पीछे की सोच

कंपनी का कहना है कि यह एडिशन खासकर उन लोगों के लिए है, जो बिजनेस क्लास कम्फर्ट और एलीट एक्सपीरियंस को महत्व देते हैं. इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए “इलेक्ट्रिक लग्जरी का नया स्टैंडर्ड” सेट करना है.

लॉन्च डिटेल्स और कीमत

कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, उम्मीद है कि MG Windsor EV Inspire Edition अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत मौजूदा टॉप वैरिएंट Essence Pro से थोड़ी ज्यादा, यानी करीब 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.