Cough Syrup Row: मध्य प्रदेश में 21 बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप कोल्ड्रिफ से मासूम बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश की सात सदस्यीय टीम ने चेन्नई से इस दवा बनाने वाली कंपनी श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक जी रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया.
मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से जुड़े दिल दहलाने वाले मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. इस सिरप की वजह से 20 बच्चों की जान चली गई, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है. तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की जांच में सिरप में जहरीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. मध्य प्रदेश पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने चेन्नई में रंगनाथन के ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में लिया.
Children's death linked to cough syrup | Chhindwara SP Ajay Pandey tells ANI that Sresan Pharma owner S Ranganathan was arrested last night. He will be presented before Chennai court (in Tamil Nadu) and brought to Chhindwara (MP) after securing transit remand.
— ANI (@ANI) October 9, 2025Also Read
- ‘पालकी में होकर सवार चली…’, वीडियो में देखें IAS संस्कृति जैन का ऐसा विदाई समारोह, जो हर दिल को छू गया
- सरकारी स्कूल में महिला के साथ टीचर मना रहा था रंगरेलियां, छात्रों ने चुपके से बनाया वीडियो और कर दिया वायरल
- प्रेमिका का कत्ल करने से पहले उसके साथ किया सेक्स, आंगन में दफनाने के बाद कब्र के ऊपर दो दिनों तक खांट लगाकर सोया
मध्य प्रदेश में 21 मौतों का खुला खौफनाक राज
73 वर्षीय रंगनाथन ने दशकों तक फार्मा इंडस्ट्री में काम किया और प्रोनिट जैसे न्यूट्रिशनल सिरप से अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन अब उनकी कंपनी पर मासूम बच्चों की मौत का गंभीर आरोप है. जांच में पता चला कि कोल्ड्रिफ सिरप में मिलावटी और हानिकारक तत्व थे, जो बच्चों की सेहत के लिए घातक साबित हुए. रंगनाथन की कंपनी का चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित 2000 वर्ग फुट का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सील कर दिया गया है. कोडंबक्कम में उनका रजिस्टर्ड ऑफिस भी बंद पड़ा है.
जहरीली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले हफ्ते रात में कर्मचारियों ने ऑफिस से सामान और दस्तावेज हटाए थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह सबूत मिटाने की कोशिश थी. मध्य प्रदेश सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स की सभी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोल्ड्रिफ सिरप का इस्तेमाल तुरंत बंद करें. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का वादा किया गया है.
4 अक्टूबर को रिपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार को सौंपी गई
तमिलनाडु की ड्रग कंट्रोल डायरेक्टोरेट की लैब रिपोर्ट ने कफ सिरप में जहरीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि की. 4 अक्टूबर को यह रिपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार को सौंपी गई. इसके बाद एमपी सरकार ने श्रेसन की सभी दवाओं पर बैन लगा दिया. यह सिरप बच्चों की सर्दी-खांसी के इलाज के लिए बिकता था, लेकिन मिलावटी सामग्री ने कई जिंदगियां ले लीं. जांच एजेंसियां अब रंगनाथन के पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं.