menu-icon
India Daily

PM Modi Birthday: पीएम मोदी का कल 75वां जन्मदिन, जानें पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री ने कैसे सेलिब्रेट किया अपना ये खास दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने हमेशा अपने जन्मदिन को जनसेवा और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है. बीते पांच वर्षों में देश के प्रधानमंत्री रहे मोदी ने अपने जन्मदिन को हमेशा निजी समारोह की बजाय सेवा और जनकल्याण के कार्यों के साथ मनाया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Courtesy: Social Media

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में हुआ था. तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री और 2014 से लगातार देश के प्रधानमंत्री पद पर हैं. पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन को हमेशा निजी समारोह की बजाय सेवा और जनकल्याण के कार्यों के साथ जोड़ा है.

हर साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित करती है. इसमें पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनका मकसद नागरिकों के बीच सेवा और कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना होता है. पिछले कुछ वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर व्यक्तिगत समारोह आयोजित करने के बजाय नागरिकों से बातचीत करने, कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करने या जनसेवा पहलों में भाग लेने में बिताए.

2024 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2024 में उन्होंने ओडिशा का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े शहरी के लाभार्थियों से मुलाकात की और 3800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 'सुभद्रा योजना' शुरू की, जो ओडिशा सरकार की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना है और एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को कवर करती है.

2023 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2023 में पीएम मोदी ने 'पीएम विश्वकर्मा योजना' की घोषणा की, जिसका उद्देश्य देश के कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था. इसी दिन दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार और इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) जैसी अहम परियोजनाओं का उद्घाटन भी हुआ.

2022 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2022 में पीएम मोदी का जन्मदिन चर्चा में रहा जब मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाए गए आठ चीते छोड़े गए. इस मौके पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे चीतों की फोटो खींचते नजर आए.

2021 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2021 में कोविड महामारी के बीच प्रधानमंत्री का जन्मदिन खास रहा. उस दिन रिकॉर्ड 2.26 करोड़ वैक्सीन डोज दी गईं, जिसे सेवा का सबसे बड़ा उपहार माना गया.

2020 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2020 में कोविड-19 की वजह से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन 'सेवा सप्ताह' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण और रक्तदान जैसे अभियान चलाए.

2019 में पीएम मोदी का जन्मदिन

2019 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर गुजरात के केवड़िया में 'नर्मदा महोत्सव' में हिस्सा लिया और सरदार सरोवर बांध के पूरे जलस्तर तक भरने का जश्न मनाया.

पितृपक्ष मेले में शामिल होने की संभावना

इस बार भी चर्चा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संभवत बिहार के गया में पितृपक्ष मेले में शामिल हो सकते हैं, पितृ पक्ष मेला एक आध्यात्मिक समागम है जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस आयोजन की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.