menu-icon
India Daily

Maharashtra Cleanliness Drive: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कल महाराष्ट्र में स्वच्छता अभियान से मनेगा जश्न, 750 गांवों को साफ-सुथरा करने का लिया गया संकल्प

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू होगा. 419 आईटीआई संस्थानों के हजारों छात्र 750 गांवों में सफाई और जागरूकता गतिविधियों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस अभियान के मुख्य मार्गदर्शक होंगे, जबकि उद्घाटन मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान
Courtesy: Social Media

Maharashtra Cleanliness Drive: महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष पहल करने जा रही है. राज्य का कौशल विकास विभाग 17 सितंबर को एक बड़े स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेगा. इस अभियान में राज्यभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी आईटीआई के हजारों छात्र शामिल होंगे. योजना के तहत 750 गांवों में सफाई और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इस अभियान का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे पनवेल तालुका के गावहन ग्राम पंचायत से होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस अभियान के मुख्य मार्गदर्शक होंगे. सरकार का कहना है कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के अमृत महोत्सव जन्मदिन को समर्पित है और स्वच्छ भारत मिशन को नए सिरे से गति देने का प्रयास है.

विकसित भारत का एक प्रमुख स्तंभ

कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि स्वच्छता विकसित भारत का एक प्रमुख स्तंभ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हर नागरिक से स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी की अपील की है और महाराष्ट्र इस दिशा में युवाओं की ऊर्जा और कौशल को इस्तेमाल कर रहा है. 419 सरकारी आईटीआई से हजारों छात्र इस अभियान का हिस्सा बनेंगे.

समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान

अधिकारियों के अनुसार, यह सिर्फ एक दिन की पहल नहीं है, बल्कि छात्रों के लिए समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर भी है. इस अभियान में ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि प्रयास का असर स्थायी रूप से गांवों में दिखाई दे. इसमें कचरा संग्रहण से लेकर स्वच्छता रैलियों तक कई गतिविधियां होंगी.

रोजगार कौशल का प्रशिक्षण 

मंत्री लोढ़ा ने यह भी कहा कि संसाधन और ढांचा जरूरी हैं, लेकिन जनजागरूकता और प्रशिक्षित जनशक्ति स्वच्छ भारत को वास्तविकता बना सकती है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र ने देश की पहली संत गाडगे बाबा स्वच्छ भारत अकादमी की स्थापना की है, जिसके माध्यम से हजारों युवाओं को स्वच्छता और उससे जुड़े रोजगार कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आईटीआई छात्रों की अहम भूमिका

इस अभियान के जरिए न केवल गांवों को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास होगा, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति स्थायी आदतें विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. आईटीआई छात्र इस अभियान को संगठित और अनुशासित रूप देने में अहम भूमिका निभाएंगे. राज्य सरकार का मानना है कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने और एक स्वस्थ, जागरूक और स्वच्छ महाराष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.