menu-icon
India Daily

'रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही', पीएम मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद 15 दिनों तक पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद पर कार्रवाई किए जाने का इंतजार किया, लेकिन ऐसा लगता है कि आतंकवाद उनकी रोजी-रोटी बन गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Prime Minister Narendra Modi
Courtesy: X@BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई) को पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पाकिस्तान की जनता को आगे आना होगा और शांति का रास्ता चुनना होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो भारत तैयार है. "पाकिस्तान को आतंकी बीमारी से मुक्त करने के लिए, पाकिस्तान की आवाम को आगे आना होगा. सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद उन्होंने 15 दिनों तक इंतजार किया, यह उम्मीद करते हुए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा. हालांकि, उन्होंने निराशा जताते हुए कहा, "पहलगाम हमले के बाद मैंने 15 दिन इंतजार किया, उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाएगा, लेकिन लगता है आतंकवाद उनकी रोटी और मक्खन बन गया है." उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को मानवता की रक्षा और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन बताया.

आतंकवाद को पर्यटन मानता है पाकिस्तान

मोदी ने पाकिस्तान के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि वह आतंकवाद को पर्यटन की तरह देखता है, जो वैश्विक शांति के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने इस मानसिकता को विश्व के लिए चुनौती करार दिया और इसे बदलने की जरूरत पर बल दिया.

भारत की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 11 साल पहले जब उन्होंने शपथ ली थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज यह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने भारत के जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने पर सरकार के मजबूत फोकस की भी बात की.