भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह यानि कि 15 से 19 जून 2025 तक विदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरान PM मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा की यात्रा करेंगे, और नई दिल्ली द्वारा वार्षिक बहुपक्षीय सम्मेलन के लिए ओटावा के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद, प्रधानमंत्री रविवार से शुरू होने वाले तीन देशों के अपने दौरे के तहत साइप्रस और क्रोएशिया भी जाएंगे.
15-16 जून को PM साइप्रस की यात्रा पर रहेंगे
विदेश मंत्रालय से शनिवार (14 जून) को मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले PM मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया का दौरा करेंगे. जहां15 जून 2025 को दो दशकों के भीतर PM मोदी पहली बार साइप्रस पहुंचेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि PM मोदी साइप्रस की यात्रा वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के निमंत्रण मिलने पर कर रहे हैं.
इस यात्रा का उद्देश्य वहां के पीएम मोदी का राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करना है. इसके साथ ही PM लिमासोल में व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, PM मोदी की ये यात्रा भारत-साइप्रस के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत की भागीदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगी.
16-17 जून को कनाडा दौरे पर होंगे PM मोदी
साइप्रस यात्रा पूरी होने पर, प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में 16-17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. भारत को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने निमंत्रण भेजकर इस शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है. जानकारी के लिए बता दें कि, भारत लगातार छठवीं बार जी 7 का हिस्सा बनने जा रहा है. इससे देश की उभरती वैश्विक, आर्थिक और राजनीतिक हैसियत का साफ पता चल रहा है.
18 जून को क्रोएशिया में होंगे PM मोदी
18 जून को PM मोदी क्रोएशिया पहुंच जाएंगे. बता दें कि, PM मोदी से पहले कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर नहीं गया है. ये PM मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा है जिससे भारत और क्रोएशिया के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनेंगे.
वहीं, क्रोएशिया के PM आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर PM मोदी वहां पहुंचेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान PM राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से भी मिलेंगे. PM मोदी का ये दौरा दोनों देशों के बीच विज्ञान, तकनीक, पर्यटन व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.