menu-icon
India Daily

PM Modi to visit Japan: पीएम मोदी की जापान यात्रा पर किन मुद्दों पर होगी बातचीत, विदेश सचिव ने बताया पूरा एजेंडा

सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि यह कई कारणों से एक महत्वपूर्ण यात्रा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है. यह लगभग 7 वर्षों में उनकी पहली जापान यात्रा भी है. उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दौरा किया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi to visit Japan
Courtesy: Social Media

PM Modi to visit Japan: पीएम मोदी जापान की यात्रा करने जा रहे हैं. पीएम 28 अगस्त को जापान की यात्रा पर जाएंगे. इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने की दी. विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 28 अगस्त की शाम को जापान की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. वह जापान के प्रधानमंत्री महामहिम शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे.

सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि यह कई कारणों से एक महत्वपूर्ण यात्रा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है. यह लगभग 7 वर्षों में उनकी पहली जापान यात्रा भी है. उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दौरा किया था. तब से, उन्होंने जापान का दौरा किया है, लेकिन वह बहुपक्षीय कार्यक्रमों और अन्य औपचारिक कार्यक्रमों के लिए रहा है. यह एक ऐसी यात्रा होगी जो पूरी तरह से भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के लिए समर्पित होगी. 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की जापान की आठवीं यात्रा भी है और यह हमारे विदेशी संबंधों में इस विशेष संबंध की उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है.

पीएम मोदी की ये जापान की आठवीं यात्रा

पीएम मोदी की ये जापान की आठवीं यात्रा होगी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ उनकी पहली शिखर बैठक होगी. इस दौरान वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. इसके बाद वह सीधे चीन जाएंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, साथ ही जन-से-जन संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल होंगे. दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

जापान के मियागी प्रांत का भी दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी जापान के मियागी प्रांत का भी दौरा करेंगे, जहां वे इशिबा के साथ एक कार्यकारी रात्रिभोज में भाग लेंगे. यह यात्रा भारत-जापान के बीच विश्वास और आपसी सम्मान को और मजबूत करेगी. दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पहले से ही गहरा है, जिसमें जापान ने 2000-2024 तक भारत में 41.91 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के लिए भी अहम होगी.