PM Modi Meets Angolian President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लोरेनसो (Joao Manuel Goncalves Lourenco) का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात भारत-अंगोला द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लोरेनसो के बीच विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, कृषि और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस रहा. मोदी ने कहा, ''भारत अंगोला को एक भरोसेमंद विकास भागीदार मानता है और हम आपसी हित के क्षेत्रों में मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं.''
रणनीतिक साझेदारी की दिशा में मजबूत कदम
वहीं बैठक में दोनों देशों ने अफ्रीका और वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे के समर्थन को भी दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अफ्रीका में अपनी उपस्थिति को और विस्तार देना चाहता है और अंगोला इस दिशा में एक प्रमुख साझेदार हो सकता है. उन्होंने अंगोला में निवेश की संभावनाओं को भी उजागर किया.
ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएं
चर्चा के दौरान ऊर्जा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई, क्योंकि अंगोला अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. भारत ने इस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग और निवेश बढ़ाने की इच्छा जताई, जिससे दोनों देशों को दीर्घकालिक लाभ मिल सकता है.
बताते चले कि मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देश पारस्परिक हितों के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही अगले कुछ महीनों में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्राएं भी तय की जाएंगी, जिससे इन समझौतों को अमलीजामा पहनाया जा सके.