menu-icon
India Daily
share--v1

'स्टालिन के पोस्टर पर चलाएं जूते और पाएं 10 लाख का इनाम', आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में लगे पोस्टर

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में उदयनधि को जूते मारने वाले को 10 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है.

auth-image
Gyanendra Sharma
'स्टालिन के पोस्टर पर चलाएं जूते और पाएं 10 लाख का इनाम', आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में लगे पोस्टर

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से देश भर में माहौल गर्म है. भाजपा नेता इस बयान को हिंदू विरोधी बता रहे हैं. इस बीच आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगया है. इस पोस्टर में उदयनधि को जूते मारने वाले को 10 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है.

अन्नामलाई ने बोला हमला

कुछ दिनों पहले अयोध्या के एक संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने वालों को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की. सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद के बाद बीजेपी  इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A गठबंधन) पर हमलावर है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि आने वाले चुनावों में मैं आपको चुनौती देता हूं, आइए 'सनातन धर्म' पर लड़ें. डीएमके का कहना है कि वह 'सनातन धर्म' को खत्म करने जा रही है, हम कहेंगे कि हम रक्षा करेंगे और 'सनातन धर्म' को सुरक्षित रखें. हम देखेंगे कि तमिलनाडु के लोग कहां मतदान करने जा रहे हैं. हम कई सालों से डीएमके के नाटक को जानते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले साल आप 'सनातन धर्म' का विरोध कर रहे हैं, दूसरे साल आप इसे खत्म करने की बात कहते हैं 'सनातन धर्म', तीसरे साल आप 'सनातन धर्म' को बेरहमी से उखाड़ फेंकना चाहते हैं, चौथे साल आप कहते हैं कि आप हिंदू हैं, आप कहते हैं कि डीएमके पार्टी के 90% लोग हिंदू हैं.

आर के सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि यह एक हिंदू बहुल देश है और अगर आप उनके धर्म का अपमान करेंगे तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे. अगर आपमें हिम्मत है तो इस्लाम के बारे में कुछ कहें..."

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (6 सितंबर) देर रात दिल्ली के द्वारका में जन्माष्टमी कार्यक्रम में उदयनिधि के बयान का समर्थन करने वालों पर पलटवार किया. स्मृति ने कहा, भगवान कृष्ण के जयकारे इतने ऊंचे होने चाहिए कि वे सनातन धर्म को चुनौती देने वालों तक पहुंचें. जब तक भक्त जीवित हैं, कोई भी हमारे 'धर्म' और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता.

उदयनीधि चेन्नई के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां बोलते हुए उन्होंने सनातन धर्म को डेंगूस मलेरिया बता दिया. उदयनीधि ने कहा कि जिस तरह कोरोना को खत्म किया जाना जरुरी था उसी तरह सनातन को खत्म करना जरुरी है.