menu-icon
India Daily

टायर बदलते समय पिकअप को वैन-SUV ने मारी टक्कर, 3 की मौत, एक घायल

चित्तौड़गढ़ से एक बुरी खबर आ रही है. निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो लोगों सहित पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Meenu Singh
Chittorgarh- India Daily
Courtesy: India Daily

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ से एक बुरी खबर आ रही है. निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो लोगों सहित पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे ने सबका दिल दहला दिया है. ये सड़क दुर्घटना हाईवे के नजदीक खड़ी पिकअप को तेज रफ्तार से दौड़ रही वैन और एसयूवी ने टक्कर मार दी। एसयूवी की रफ्तार इतनी तेज थी की पुलिस को पिकअप गाड़ी से शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

टायर बदलते वक्त हुआ हादसा

इस सड़क दुर्घटना के मंजर ने सबको हिलाकरक रख दिया है. कुछ चश्मदीदों ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पिकअप चालक अपनी गाड़ी का टायर बदल रहा था. गाड़ी  का टायर पंचर होने के कारण उसने गाड़ी हाईवे के एक किनारे खड़ी कर दी. 

जब वह टायर बदल रहा था तभी चित्तोड़गढ़ की ओर से आ रही एक वैन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना के थोड़ी ही देर बाद एक एसयूवी ने भी टक्कर मारी. यह भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि पिकअप ड्राइवर और वैन में मौजूद 2 लोगों की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई. वैन में मौजूद एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वैन में फंसे मृतकों के शव निकालकर निंबाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बता दें वैन सवार पुरूष और महिला को नीमच जिले के सरवानिया महाराज क्षेत्र निवासी बताए जा रहा है। वहीं पिकअप चालक मंदसौर का रहने वाला है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब हाईवे पर ऐसे हादसे हो रहे हैं इससे पहले भी हाईवे पर कई बार ऐसे हादसे देखने को मिले हैं. एक बार फिर से हाईवे पर गाड़ियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.