तरुवंतपुरम: आज केरल में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना है, जिसके परिणाम आज घोषित जो जाएंगे. वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. चुनाव में दो करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने हिस्सा लिया था. इस परिणाम से राजनीतिक पार्टियों और गठबंधनों के प्रचार अभियान का भविष्य तय होगा.
मौजूदा केरल में आज भी लेफ्ट की अगुवाई वाला एलडीएफ गठबंधन सत्ता में है, पिछले कुछ समय में बीजेपी ने यहां पर अपना जनाताधार बढ़ाया है. पार्टी यहां पर तीसरी बड़ी ताकत के तौर पर उभर रही है. इस निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने स्थानीय निकाय चुनावों में पूरी शिद्दत के साथ काम किया है. पार्टी ने खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में फोकस किया है. तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत से झोक दी थी.
पार्टी इस बार तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर जैसे महत्वपूर्ण् जगहों पर कब्जा करने और नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है. साथ ही गठबंधन कोझिकोड के उन 22 डिवीजनों में जीत हासिल करने का भी लक्ष्य रखती है. बता दें यहां पर पिछली बार उन्हें दूसरा स्थान मिला था.
शुरुआती परिणाम में बीजेपी का खुला खाता
बता दें केरल निकाय के चुनावी परिणाम अब आने शुरु चुके हैं. जिसमें बीजेपी ने खाता खोल लिया है. शोरानूर गरनपालिका वार्ड में बीजेपी के उम्मीदवार ने 108 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
वोटों की गिनती 244 केंद्रों और 14 जिला समाहरणालयों में चल रही है. दो चरणों में हुए केरल निकाय चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे चरण में 76.08 प्रतिशत और पहले चरण में 73.69 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था.