menu-icon
India Daily

एयर इंडिया एक्सप्रेस में हाईजैक का डर! फ्लाइट के कॉकपिट तक पहुंचा पैसेंजर्स, खोलने लगा दरवाजा, मच गई अफरा-तफरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-1086 ने सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ान भरी. सूत्रों के अनुसार, हवा में एक यात्री कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश की. कॉकपिट का दरवाज़ा सुरक्षित है और उसे खोलने के लिए पासकोड डालना ज़रूरी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India Express
Courtesy: Social Media

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में एक पैसेंजर्स ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. बेंगलुरु से वाराणसी जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में सवार एक यात्री ने कथित तौर पर हवा में कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान अपहरण की आशंका पैदा हो गई. एयरलाइन्स ने एक बयान जारी कर बताया कि वह व्यक्ति शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंचा था.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-1086 ने सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ान भरी. सूत्रों के अनुसार, हवा में एक यात्री कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश की. कॉकपिट का दरवाज़ा सुरक्षित है और उसे खोलने के लिए पासकोड डालना जरूरी है. पासकोड डालने के बाद, कैप्टन उसे अंदर जाने की अनुमति दे सकता है या नहीं. पुरुष यात्री कॉकपिट में नहीं जा सका और क्रू ने उसे वापस उसकी सीट पर पहुंचा दिया.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश क्यों की. वह सात अन्य लोगों के साथ उड़ान भर रहा था. विमान के वाराणसी पहुँचने के बाद, यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को सौंप दिया गया. CISF ने कहा है कि उन्होंने उपद्रवी यात्री और उसके साथ मौजूद सात अन्य लोगों के सामान की दोबारा जांच की. 

शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट खोलने की कोशिस की

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ान में हुई घटनाओं के बारे में एक बयान में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की, लेकिन ज़ोर देकर कहा कि उसके मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं किया गया. बयान में कहा गया, "हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहां एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मज़बूत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया. लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और अभी इसकी जांच चल रही है."