menu-icon
India Daily

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के अगले ही दिन कुपवाड़ा पर की गोलीबारी; कोई हताहत नहीं

Pakistan Cross Border Firing: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कुपवाड़ा जिले में गोलीबारी की. यह हमला वहां किया गया जहां लोग रहते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pakistan Cross Border Firing

Pakistan Cross Border Firing: लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में भारत के कुपवाड़ा जिले में सीमा पार से गोलीबारी की. यह गुरुवार आधी रात के बाद हुआ. गोलीबारी एलओसी पर, मुख्य रूप से करनाह इलाके में हुई. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने उन इलाकों में मोर्टार और गोले दागे जहां पर लोग रहते हैं. 

यह हमला भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ. इस ऑपरेशन के दौरान, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी कैम्प्स को ध्वस्त कर दिया था. यह भारतीय सैनिकों और नागरिकों पर हाल ही में हुए हमलों का कड़ा जवाब था.

लोगों को ले जाया गया सुरक्षित जगहों पर: 

पाकिस्तान की गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने भी जोरदार जवाबी फायरिंग की. इस गोलाबारी में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, हमलों की आशंका के चलते बुधवार को करनाह में कई लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

कुछ दिन पहले, पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी और गोलाबारी में सीमा के पास के इलाकों में 15 भारतीय नागरिक मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए. ये हमले मंगलवार देर रात पुंछ और तंगधार में हुए. इस दौरान कई घर नष्ट हो गए, खिड़कियां टूट गईं और हर जगह मलबा देखा गया था. बता दें कि अभी सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. भारतीय सेना तैयार और सतर्क है. सीमावर्ती क्षेत्रों में लोग सावधानी बरत रहे हैं और कई लोग पहले ही सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.