menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा के जवान शहीद, गांव में पसरा मातम, प्रेग्नेंट पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

गुरुवार को दिनेश का पार्थिव शरीर पलवल के मोहम्मदपुर गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
After Operation Sindoor Haryana soldier Dinesh Sharma martyred in Pakistan firing in Poonch in Jammu

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 7 मई 2025 को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के वीर जवान दिनेश शर्मा शहीद हो गए. यह घटना भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों के बाद हुई. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैन्य और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसका जवान दिनेश शर्मा ने अदम्य साहस के साथ मुकाबला किया.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) पुंछ में तैनात थे.  ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसे ही पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की तो दिनेश ने भी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया. तभी पाकिस्तान की तरफ से एक बम उनके सामने आकर गिरा जिसके ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह जख्मी हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

कल पलवल आएगा पार्थिव शरीर
गुरुवार को दिनेश का पार्थिव शरीर पलवल के मोहम्मदपुर गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हाल ही में मिला था प्रमोशन
दिनेश के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. हाल ही में उन्हें लांस नायक के पद पर प्रमोशन मिल था. 

2 बच्चे और पत्नी प्रेग्नेंट
दिनेश 5 भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके दो भाई भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में हैं. दिनेश की पत्नी सीमा वकील है, जो अपने परिवार के साथ पलवल में रहती हैं. पति की शहादत पर पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है. दिनेश अपने पीछे दो बच्चे भी छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी अभी प्रेग्नेंट हैं.