menu-icon
India Daily

LIVE India Pakistan live updates: पाकिस्तान लगातार कर रहा गोलीबारी, दिल्ली को भी बनाया निशाना; आम जनता पर हो रहे अटैक

Operation Sindoor: भारतीय रक्षा बलों ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया, जिसके बाद जम्मू में कई जोरदार धमाके सुनाई दिए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Operation Sindoor 2 point 0 Sirens are ringing again in Operation Sialkot Sialkot Pakistan is trembl
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor : गुरुवार शाम (8 मई) को पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी सीमा क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिससे तनाव बढ़ गया. भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और इन हमलों को नाकाम कर दिया. इससे पहले, गुरुवार को भारत के हवाई रक्षा सिस्टम ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाए गए मिसाइलों और हथियारों को रोक लिया था. सीमा पर भारी गोलाबारी के कारण संवेदनशील इलाकों में आपातकालीन उपाय लागू किए गए. पाकिस्तानी ड्रोन और विस्फोटों के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू किया गया. गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे लाइव पेज को स्कॉल करें. 

06:56:47 AM

लोगों को लाया जा रहा अस्पताल में इलाज के लिए

पाकिस्तानी हमले में घायल एक नागरिक को आज इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

 

06:55:16 AM

पाकिस्तान में कम से कम 4 भारतीय एयरबेसों पर किया हमला

पाकिस्तान में कम से कम 4 एयरबेसों को भारतीय हमलों का निशाना बनाया गया: सूत्र

 

06:54:13 AM

पाकिस्तान ने जम्मू के बीचों-बीच किया हमला

06:29:35 AM

श्रीनगर में सुनी गईं विस्फोट की आवजें

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच श्रीनगर में एक बार फिर विस्फोट की ताजा आवाजें सुनी गईं.

06:25:46 AM

जी7 देशों ने भारत-पाकिस्तान से ‘तत्काल तनाव कम करने’ का आह्वान किया

जी-7 के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि वे "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं तथा भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं."

05:55:51 AM

भारत पर फतेह मिसाइल से अटैक, भारतीय सेना ने किया नाकाम

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने भारत पर फतेह मिसाइल अटैक किया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. 

05:29:43 AM

5 बजकर 45 मिनट पर रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग

खबर है कि 5 बजकर 45 मिनट पर भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दावों के बारे में सेना जानकारी दे सकती है. दरअसल, पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने 6 लॉन्ग रेंज मिसाइल से हमले करके हमारे 3 एयरबेस को निशाना बनाया है. 

05:19:15 AM

पाकिस्तान ने सभी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने आज दोपहर 12 बजे तक के लिए देश के सभी एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान किया है. इसके तहत सभी उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद लागू रहेगा.

04:26:34 AM

पाकिस्तान आर्मी का बढ़ा दावा, सैन्य ठिकानों पर भारत ने किया बड़ा हमला

बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तान ने दावा किया है कि लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई शक्तिशाली विस्फोटों के बाद उसके तीन प्रमुख हवाई ठिकानों - नूर खान, शोरकोट और मुरीद पर हमला हुआ है. 

03:34:20 AM

राजस्थान में ब्लैकआउट

राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन देखे जाने के कारण ब्लैकआउट हो गया, जिसके कारण सुरक्षा उपाय किए गए तथा सीमा पार चल रही चिंताओं के बीच तनाव बढ़ गया.

03:32:44 AM

पाकिस्तानी में अटैक

खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रावलपिंडी में नूर खान सैन्य एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है. बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी शहरों पर हमले किए गए. 

02:46:54 AM

पाकिस्तान ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल

एक खुफिया सूत्र के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार को पंजाब राज्य को निशाना बनाकर छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर गंभीर तनाव पैदा कर दिया. सभी मिसाइलों को भारतीय सशस्त्र बलों ने नष्ट कर दिया.

02:44:52 AM

पाकिस्तान ने फि किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की ओर भारी गोलीबारी शुरू कर दी है, तथा सियालकोट और नारोवाल सीमाओं पर तीव्र गतिविधि की खबरें हैं.

02:13:12 AM

पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके

आज सुबह 01.44 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.

01:49:48 AM

जम्मू से नई दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन

आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से एक विशेष रेलगाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पहुंची.

01:48:45 AM

उरी में गोलीबारी में एक महिला की मौत

बारामुला के उरी सेक्टर में बीती रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक सैनिक भी शामिल है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा, जम्मू के राजौरी, अखनूर और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों से भी गोलाबारी की खबरें आई हैं. इन हमलों में दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है. हालात बिगड़ने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर फिर से निकाला जा रहा है.

01:21:45 AM

32 हवाईअड्डे 15 मई तक बंद रहेंगे

नागरिक विमानन नियामक के अनुसार, श्रीनगर और अमृतसर सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों के 32 हवाईअड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है.

12:42:57 AM

भारतीय सेा कर रही है जवाबी कार्रवाई

रक्षा सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है.

12:13:39 AM

IMF ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर के लोन की दी मंजूरी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के 1 बिलियन डॉलर के विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) कार्यक्रम की समीक्षा की और 1.3 बिलियन डॉलर के नए लचीलापन और स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) ऋण पर विचार किया.

11:08:15 PM

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील

भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की मध्यस्थता की कोशिशें तेज, ट्रम्प ने की शांति की अपील
 

10:52:51 PM

पंजाब के फिरोजपुर में एक ही परिवार के तीन लोग घायल

पंजाब के फिरोजपुर में आज रात पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वे झुलस गए हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर है.

10:28:29 PM

पाकिस्तान कर रहा है ड्रोन अटैक

सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 20 से अधिक शहरों में सैकड़ों ड्रोन से गोलाबारी कर रहा है. इन ड्रोनों को रोका जा रहा है और उन्हें रोका जा रहा है.

10:26:36 PM

पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमले के बीच जयशंकर, विदेश सचिव प्रधानमंत्री आवास पर

पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमले के बीच पीएम आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव पहुंचे हैं. 

10:17:08 PM

जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए

जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए हैं.

10:14:18 PM

भारत ने IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले लोन का किया विरोध

वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले नए ऋण का विरोध किया, कहा कि धन का दुरुपयोग सीमा पार आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिए किया जा सकता है.

10:13:09 PM

भारत ने वोटिंग से खुद को रखा दूर

भारत ने आईएमएफ बैठक में मतदान से खुद को दूर रखा, जिसमें पाकिस्तान को नए ऋण पर चर्चा हुई.

10:12:28 PM

भारत-पाकिस्तान तनाव: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ब्लैकआउट

10:11:47 PM

हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी

हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई.

09:37:49 PM

पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट

फिरोजपुर सहित कुछ इलाकों में कथित तौर पर ड्रोन को रोके जाने के बाद पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट हो गया है.

09:30:18 PM

सीमा पार कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए और गोलाबारी जारी

  1. सांबा (जम्मू और कश्मीर) – गोलाबारी और ड्रोन गतिविधि की सूचना दी गई.
  2. कुपवाड़ा (उत्तरी कश्मीर) – नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीव्र तोपखाने की गोलाबारी जारी है
  3. उरी (बारामुल्ला जिला) – गोलाबारी की सूचना दी गई.
  4. नौगाम-हंदवाड़ा सेक्टर – भारी गोलाबारी जारी है.
  5. पुंछ (जम्मू और कश्मीर) – गोलाबारी की सूचना दी गई.
  6. जम्मू – ड्रोन देखे गए; ब्लैकआउट लागू किया गया, सायरन चालू किए गए.
  7. पठानकोट (पंजाब) – ड्रोन देखे गए; ब्लैकआउट लागू किया गया.
  8. पोखरण (राजस्थान) – सैन्य क्षेत्र के पास ड्रोन को रोका गया.
  9. अमृतसर (पंजाब) – ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की गई.
  10. राजौरी (जम्मू और कश्मीर) – ड्रोन गतिविधि देखी गई; जवाबी कार्रवाई जारी है, कुछ कैमरे में कैद हुई.

09:18:07 PM

पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

NSA अजित डोभाल, तीनों सैन्य प्रमुख, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंक के बाद पीएम मोदी अलग से एनएसए अजित डोभाल से बातचीत कर रहे हैं. 

08:55:31 PM

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण पुंछ में धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं

08:54:12 PM

सैंड आर्टिस्ट ने बनाई कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भारतीय सेना के सम्मान में एक कलाकृति बनाई है. सबसे छोटे पीपल के पेड़ की पत्तियों का इस्तेमाल करके मधुरेंद्र ने आतंकवादियों से लड़ते भारतीय सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है.

08:51:29 PM

जम्मू में धमाके और सायरन की आवाजें सुनी गईं

08:25:20 PM

पाकिस्तान से लगातार तनाव के बीच पीएम आवास पर बड़ी बैठक

पाकिस्तान से लगातार तनाव के बीच पीएम आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. इसके साथ CDS, NSA अजीत डोभाल मौजूद हैं.

08:04:35 PM

राजस्थान के जैसलमेर ब्लैकआउट लागू

भारत और पाक के बीच तनाव के कारण राजस्थान के जैसलमेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.
 

07:20:22 PM

पाकिस्तान ने LOC पर फिर से गोलीबारी की शुरू

पाकिस्तान द्वारा उरी सेक्टर में LOC पर हथियारों और तोपों से गोलीबारी फिर से शुरू कर दी. जिसके बाद गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. 

 

07:16:33 PM

पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साथ की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सशस्त्र बलों के दिग्गजों के एक समूह से मुलाकात की. इसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और देश की सेवा करने वाले अन्य दिग्गज शामिल थे. उन्होंने मौजूदा हालात और विभिन्न मुद्दों पर दिग्गजों के साथ व्यापक बातचीत की. 

07:01:48 PM

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इन लोगों को किया धन्यवाद

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, '...हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, जो वैश्विक समुदाय के लिए एक साझा खतरा है. मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे साथ एकजुटता व्यक्त की है और जो दृढ़ प्रतिक्रिया चल रही है उसे समझते हैं...'

 

06:45:15 PM

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'सब लोग साथ हैं...'

मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे जाने पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'सब लोग साथ हैं इस समय...' 
 

06:37:18 PM

पाकिस्तान की नापाक हरकत को भारत ने दिया करारा जवाब- MEA

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, '...आज IMF की बैठक चल रही है, हम बैठक में अपना पक्ष रखेंगे. इन बातों पर हमारा नजरिया साथी सदस्यों के साथ साझा किया जाएग. आगे का फैसला बोर्ड को करना है...भारत ने आज सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों का जिम्मेदारी से और पर्याप्त रूप से जवाब दिया है.'

 

06:21:38 PM

पाकिस्तान की नापाक हरकत

पाकिस्तान ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए कल रात लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन भेजे: भारतीय सेना

05:44:47 PM

बठिंडा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी- MEA

बठिंडा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी- MEA

 

05:46:48 PM

भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान का निशाना था- MEA

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेह से लेकर सर क्रीक तक पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया.

05:41:35 PM

पाकिस्तान ने वायु सेना के क्षेत्र का उल्लंघन किया- MEA

पाकिस्तान ने वायु सेना के क्षेत्र का उल्लंघन किया- MEA

05:44:37 PM

आधी रात को पाकिस्तान ने किया था हमला- MEA

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश की गई। तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी गोलीबारी हुई. भारत ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान को इस गोलीबारी में काफी नुकसान हुआ. गोलीबारी से नुकसान हुआ है.

05:48:09 PM

पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन दागे थे- MEA

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा भारतीय सशस्त्र बलों ने (पाकिस्तानी) ड्रोन को बेअसर करने के लिए हर तरह से कोशिश की. इन ड्रोन का इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया गया था. हम ड्रोन का विश्लेषण कर रहे हैं और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये तुर्की के सोंगर ड्रोन थे. एक पाकिस्तानी यूएवी ने भटिंडा में सैन्य स्टेशन पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन प्रयास विफल कर दिया गया.

05:39:08 PM

पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है- MEA

पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है- MEA

05:36:33 PM

भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी जा रही है अहम जानकारी

 

04:36:34 PM

चंडीगढ़ में रेस्तरां समेत सभी दुकानें आज शाम 7:00 बजे तक बंद करनी होंगी

04:16:54 PM

सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें- एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर

एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर ने क्या कहा-

 

03:54:09 PM

गृह मंत्रालय की सभी मुख्य सचिवों को चिट्ठी

03:48:27 PM

15 मई तक पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं

इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या आयोजन में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं होगी.

 

03:38:48 PM

दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है- प्रवेश वर्मा

दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है-

 

03:29:53 PM

राफेल जेट और एस-400 सिस्टम यूं ही नहीं बन जाते- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- 

 

03:20:43 PM

उरी में स्थिति का लिया जायजा

03:13:55 PM

मनोज सिन्हा ने उरी में सेना के जवानों से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी में सेना के जवानों से मुलाकात की और उनसे पूछा, "How's The Josh?"

03:06:52 PM

गृह मंत्रालय ने लिखा पत्र

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा.

 

02:33:10 PM

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से एस जयशंकर की फोन पर हुई बात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पोस्ट किया-

 

02:00:52 PM

हमारी एटीएम सर्विसेज पूरी तरह से चालू हैं- एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक के एक बयान में कहा गया है, "हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं और जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं."

 

01:56:47 PM

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत मिले हैं.

 

01:34:07 PM

मोदी सरकार ने @adgpi ​​​​​​​चीफ को दी स्पेशल पावर

मोदी सरकार ने @adgpi चीफ को दी स्पेशल पावर, टेरिटोरियल आर्मी को कर सकेंगे एक्टिव मोदी सरकार ने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर टेरिटोरियल आर्मी के हर अधिकारी और हर सैनिक को एक्टिव ड्यूटी पर बुला सकें.

Image

01:23:32 PM

'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई- आरएसएस

01:22:16 PM

पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट हवाई हमले के बाद हमें क्या हासिल हुआ- महबूबा मुफ्ती

भारत-पाकिस्तान तनाव पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा-

 

01:18:18 PM

शहीद मुरली नायक को श्रद्धांजलि

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया

12:59:15 PM

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को "बुजदिल" हैं- पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तानी सांसद ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को "बुजदिल" कहा. उन्होंने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी नहीं ले सकते.  भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना का मनोबल बहुत गिरा हुआ है.

12:31:20 PM

सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है.

12:31:20 PM

सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है.

12:28:29 PM

एयर रेड सायरन की दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी टेस्टिंग

एयर रेड सायरन की दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी टेस्टिंग

 

12:19:12 PM

भारत-पाक सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

12:09:04 PM

इंडिया रद्द की कई शहरों में जाने वाली फ्लाइट्स

12:07:54 PM

जैसलमेर के किशन घाट इलाके में अज्ञात वस्तु का मलबा मिला

12:05:32 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

भारत-पाकिस्तान तनाव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

11:50:37 AM

होशियारपुर में मिले पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल के अवशेष

 

11:49:32 AM

"हमे अपनी सेना पर गर्व है- शाहनवाज हुसैन

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- हमें अपनी सेना पर गर्व है...

11:22:33 AM

हमारे पास सप्लाई की कमी नहीं- इंडियन ऑयल

11:17:10 AM

सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे

सीएम उमर अब्दुल्ला पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे

 

11:06:33 AM

भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा कर्तव्य- सीएम योगी

इस महत्वपूर्ण समय में, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा कर्तव्य है।

11:05:31 AM

जोधपुर, बीकानेर,किशनगढ़ और जैसलमेर के एयरपोर्ट बंद

जोधपुर, बीकानेर,किशनगढ़ और जैसलमेर के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है…मंत्रियों की एक टीम सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेगी

11:03:27 AM

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

10:54:58 AM

भारत में बनी मिसाइल डिफेंस सिस्टम आकाश का इस्तेमाल किया गया है

10:46:33 AM

जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे मनोज सिन्हा

10:32:46 AM

जंग के माहौल में कैंसिल हुई सीए फाइनल की परीक्षा, ICAI ने किया ट्वीट

जंग के माहौल में कैंसिल हुई सीए फाइनल की परीक्षा, ICAI ने किया ट्वीट

 

10:26:23 AM

पाकिस्तान द्वारा निर्दोष लोगों को मारना कायराना हरकत है- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- 

10:11:30 AM

पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुटी

पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुटी है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे.

10:07:36 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने आवास से रवाना

10:42:22 AM

पाकिस्तान ने मांगा ज्यादा लोन

पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक लोन की अपील की. बाद में पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि यह पोस्ट वास्तविक नहीं थी और दावा किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था.

 

09:49:35 AM

'हम आतंक की फैक्ट्री ध्वस्त कर रहे हैं,' अमेरिकी मीडिया से बोले भारत के राजदूत

09:43:56 AM

देवेंद्र फडणवीस मुंबई में करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.

09:42:59 AM

चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है- चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा-

 

09:31:28 AM

दिल्ली पुलिस ने शहर के ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई

लाल किला और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा में यह बढ़ोतरी एहतियाती कदम है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

09:42:24 AM

चंदीगढ़ में फिर बजा सायरन

चंदीगढ़ में फिर सायरन बजा है. लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया है.

 

09:27:54 AM

पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है- कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह

कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह ने कहा- 

09:15:04 AM

रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में होगी मीटिंग

रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में होगी मीटिंग

09:13:28 AM

उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ.

09:02:16 AM

उरी के हालात का वीडियो

08:59:41 AM

जामनगर में तड़के दिखा PAK का ड्रोन मार गिराया

गुजरात के जामनगर में ब्लैकआउट किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां सुबह चार बजे पाकिस्तान का ड्रोन दिखाई दिया.

08:48:41 AM

सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए राजनाथ सिंह जल्द ही सशस्त्र बलों के प्रमुखों से मिलेंगे

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने वाले हैं. 

08:42:23 AM

जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल रहेंगे बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे.

 

08:12:27 AM

भारतीय आर्मी ने शेयर की वीडियो

07:57:40 AM

चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के 3 गेट खुले

जम्मू-कश्मीर: वीडियो चिनाब नदी पर बने सलाल बांध से है। बांध के 3 गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।

07:41:07 AM

भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम- अशोल गहलोत

अशोल गहलोत ने कहा-

07:37:27 AM

पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला

07:34:58 AM

50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए

भारत ने नियंत्रण रेखा पर बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई में 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए.

 

07:26:32 AM

पाकिस्तान ने (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग जगहों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास

07:25:41 AM

उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज बंद किए गए

मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

 

06:09:55 AM

अमृतसर में लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह

अमृतसर में लोगों से सुरक्षा के बढ़ते तनाव के बीच घर के अंदर रहने, लाइट बंद करने और पर्दे खींचकर रखने का आग्रह किया गया है. अमृतसर के डीपीआरओ ने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है." उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल सक्रिय रूप से स्थिति को संभाल रहे हैं.

06:04:36 AM

LoC पर धमाकों की आवाज

 जम्मू और कश्मीर के राजौरी में  नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की आवाज सुनी गई.

05:57:48 AM

पाकिस्तान की फायरिंग में एक महिला की मौत

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी क्षेत्र में गुरुवार को सीमा पार से हुई गोलाबारी में एक महिला की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों के अनुसार, राजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया. इस घटना में नरगिस बेगम नामक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि रजीक अहमद खान की पत्नी हफीजा को चोटें आईं. उन्हें तत्काल उपचार के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया.

05:41:13 AM

रक्षा मंत्री करने वाले हैं बैठक

सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बने हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस अहम बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के साथ-साथ थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख भी शामिल होंगे.
 

05:27:33 AM

DRDO ने बुलाई बैठक

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की एक आपात बैठक बुलाई गई है. इसके साथ ही ओडिशा स्थित चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. यहां चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. पहले स्तर पर ओडिशा पुलिस तैनात है, दूसरे स्तर पर सेना की तैनाती की गई है, तीसरे स्तर पर DRDO की अपनी सुरक्षा टीम मौजूद है और चौथे स्तर पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) सुरक्षा की कमान संभाल रही है.

05:00:12 AM

सुबह 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार सुबह एक महत्वपूर्ण ट्वीट करते हुए देशवासियों से केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करें." उनके इस ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि मौजूदा हालात पर सरकार जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

04:44:44 AM

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान को धोया

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देने के लिए पाकिस्तान की सेना की आलोचना की. स्काई न्यूज के यल्दा हकीम से बात करते हुए दोराईस्वामी ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ की तस्वीर निकाली, जो राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों के सामने खड़ा था.

04:43:27 AM

जम्मू में हवाई हमले के बजे सायरन

जम्मू से हवाई हमले के सायरन और तेज आवाजे सुनी गईं, जबकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ब्लैकआउट लागू है. इससे पहले, जैश के गढ़ बहावलपुर में भारतीय ड्रोन देखे गए थे.

03:03:05 AM

भारत और पाकिस्तान से हमारा कोई लेना-देना नहीं- अमेरिकी उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने आज एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष "मूल रूप से हमारा कोई मामला नहीं है", हालांकि वह और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
 

02:48:58 AM

LoC पर विस्फोट

एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई.

02:43:02 AM

सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण जम्मू में सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

02:06:53 AM

अमेरिकी मंत्रालय ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री का वास्तविक ध्यान इस बात पर है कि यह और न बढ़े. यह एक महत्वपूर्ण रूपरेखा रही है. यह दशकों से एक मुद्दा रहा है और आतंकवादी हमले के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो देखा है. यह आश्चर्यजनक नहीं था, लेकिन बहुत निराशाजनक था. यह और न बढ़े और संवाद ही मूल रूप से महत्वपूर्ण था कि बातचीत होनी चाहिए, चुप्पी नहीं होनी चाहिए, और पिछले दो दिनों में दोनों देशों के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत में अमेरिका इस मुद्दे के केंद्र में था."

02:02:40 AM

बिजली आपूर्ति बहाल की गई

लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़ में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर पंजाब के कुछ जिलों में ब्लैकआउट लागू किए जाने के बाद लुधियाना, मोहाली और चंडीगढ़ में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

01:40:28 AM

दिल्ली की बढ़ाई गई सुरक्षा

पश्चिमी सीमा पर स्थित स्थानों पर हमले के पाकिस्तान के असफल प्रयासों के मद्देनजर इंडिया गेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

01:38:15 AM

बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.

01:27:46 AM

दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है

दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा है कि परिचालन सामान्य है तथा हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

01:16:16 AM

किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया

पाकिस्तान की आक्रामकता को देखते हुए किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. 

12:58:46 AM

LoC पर आर्टिलरी फायरिंग जारी

LoC पर आर्टिलरी फायरिंग जारी है. पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है. भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

12:35:24 AM

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. परिचालन सामान्य बना हुआ है. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

12:16:29 AM

भारत की IMF से अपील- पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने में सावधानी बरते

भारत द्वारा आईएमएफ से पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने में सावधानी बरतने का अनुरोध किए जाने की संभावना है.

11:38:29 PM

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के घर के पास विस्फोट से हिला इस्लामाबाद

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के घर के पास विस्फोट से पूरा इस्लामाबाद हिल गया है. जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट शहबाज के घर से 20किमी दूर हुआ.

12:26:32 AM

पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल

भारत के जवाब के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.

11:03:30 PM

पाकिस्तान के कई सैनिकों ने छोड़ा रण

पाकिस्तान के कई सैनिकों ने रण छोड़ दिया है. वो मैदान से भाग खड़े हुए हैं.

10:58:55 PM

पाकिस्तान पर भारत की तीनों सेनाओं का हमला

पाकिस्तान पर भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ हमला बोल दिया है. नेवी अरब सागर में एक्टिव हो गया है.

10:52:16 PM

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, भारत का बड़ा हमला

भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया..पाकिस्तान के फैसलाबाद, पाकिस्तानी पंजाब, सरगोधा का एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद किया.

10:50:35 PM

नोएडा में कई कार्यालय बंद किए गए

नोएडा में कई कार्यालय बंद किए गए. फिलहाल, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का अगले आदेश तक निर्देश मिला है. दिन तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

10:49:43 PM

ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत देखेगी- गौतम अडानी

अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, "ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है, जो उसकी समानता के साथ-साथ उसकी विविधता में भी निहित है. हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं.

10:48:09 PM

भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पायलट को जिंदा पकड़ा गया

भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, फिलहाल, पायलट को जिंदा पकड़ लिया गया है.

10:34:44 PM

भारतीय क्रिकेटर प्रेमियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पाकिस्तान द्वारा भारत पर मिसाइल और ड्रोन दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL मैच रद्द कर दिया गया.जिसके बाद लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोनों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है.

10:26:39 PM

पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने किया बेअसर- आर्मी

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट किया, "जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गतिज और गैर-गतिज साधनों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया गया.

10:28:38 PM

देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाई गई

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.

10:13:41 PM

मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "सचिव मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया. सचिव ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की."

10:07:26 PM

पाकिस्तान ड्रोन अटैक को रोकने में लगे इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम

भारतीय वायु रक्षा द्वारा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के दौरान विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है.

10:06:15 PM

दिल्ली में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.

09:44:34 PM

राजस्थान के बीकानेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू

राजस्थान के बीकानेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. लोगों से अपने घरों की ओर जाने की अपील की जा रही है. 

09:43:00 PM

PAK ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं

पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया. फिलहाल, भारतीय सेना बार्डर पर IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

09:23:21 PM

भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया

भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है, क्योंकि जम्मू में पाकिस्तान द्वारा दागी गई कई मिसाइलों को भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था.

09:15:37 PM

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने किया हवाई हमला

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात राजस्थान के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया.

09:12:02 PM

जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू

जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं.

09:11:14 PM

पठानकोट एयरबेस में बजने लगा सायरन

जम्मू कश्मीर के पठानकोट एयरबेस में बजने लगा सायरन, हलका सुजानपुर में दिखे ड्रोन. फिलहाल, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. 

08:53:35 PM

पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की

पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. फिलहाल, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं.

08:52:29 PM

सुरक्षा कारणों से बार्डर से सटे सभी जिलों में ब्लैक आउट

सुरक्षा कारणों से बॉर्डर से लगे जिलों में ब्लैकआउट का मतलब है कि इन जिलों में कुछ समय के लिए रोशनी बंद कर दी जाएगी। यह सुरक्षा के लिए एक रणनीति है, जिससे दुश्मन को रोशनी के जरिए पता न चले कि कहां हमला करना है. 

08:49:47 PM

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.

08:41:37 PM

पाकिस्तान के हमले से एस-400 ने बचाया- पूर्व एयर मार्शल

दिल्ली में एयर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) ने कहा, "पाकिस्तान ने हमारे 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिन्हें एस-400 ने बचाया, जिसे 2018 में खरीदा गया था और 2021 में वितरित किया गया। यह विमान, मिसाइलों, ड्रोन का पता लगा सकता है और मिनटों में पूरी तरह से तैनात किया जा सकता है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर है... यह लक्ष्यों को पहचान सकता है... यह बहुमुखी और मोबाइल है और इसे पूरे देश में उपयुक्त रूप से तैनात किया गया है... यह उन खरीदों में से एक थी, जिसने पाकिस्तान के साथ हमारी हालिया झड़प में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया..."