LIVE
India Pakistan live updates: पाकिस्तान लगातार कर रहा गोलीबारी, दिल्ली को भी बनाया निशाना; आम जनता पर हो रहे अटैक
Operation Sindoor: भारतीय रक्षा बलों ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया, जिसके बाद जम्मू में कई जोरदार धमाके सुनाई दिए.
Operation Sindoor : गुरुवार शाम (8 मई) को पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी सीमा क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिससे तनाव बढ़ गया. भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और इन हमलों को नाकाम कर दिया. इससे पहले, गुरुवार को भारत के हवाई रक्षा सिस्टम ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाए गए मिसाइलों और हथियारों को रोक लिया था. सीमा पर भारी गोलाबारी के कारण संवेदनशील इलाकों में आपातकालीन उपाय लागू किए गए. पाकिस्तानी ड्रोन और विस्फोटों के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू किया गया. गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे लाइव पेज को स्कॉल करें.
06:56:47 AM
लोगों को लाया जा रहा अस्पताल में इलाज के लिए
पाकिस्तानी हमले में घायल एक नागरिक को आज इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
#WATCH | Rajouri, J&K | A civilian injured in a Pakistani attack was brought to the hospital for treatment, earlier today pic.twitter.com/OxkJUkpgI0
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच श्रीनगर में एक बार फिर विस्फोट की ताजा आवाजें सुनी गईं.
06:25:46 AM
जी7 देशों ने भारत-पाकिस्तान से ‘तत्काल तनाव कम करने’ का आह्वान किया
जी-7 के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि वे "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं तथा भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं."
05:55:51 AM
भारत पर फतेह मिसाइल से अटैक, भारतीय सेना ने किया नाकाम
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने भारत पर फतेह मिसाइल अटैक किया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया.
05:29:43 AM
5 बजकर 45 मिनट पर रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग
खबर है कि 5 बजकर 45 मिनट पर भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दावों के बारे में सेना जानकारी दे सकती है. दरअसल, पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने 6 लॉन्ग रेंज मिसाइल से हमले करके हमारे 3 एयरबेस को निशाना बनाया है.
05:19:15 AM
पाकिस्तान ने सभी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने आज दोपहर 12 बजे तक के लिए देश के सभी एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान किया है. इसके तहत सभी उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद लागू रहेगा.
04:26:34 AM
पाकिस्तान आर्मी का बढ़ा दावा, सैन्य ठिकानों पर भारत ने किया बड़ा हमला
बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तान ने दावा किया है कि लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई शक्तिशाली विस्फोटों के बाद उसके तीन प्रमुख हवाई ठिकानों - नूर खान, शोरकोट और मुरीद पर हमला हुआ है.
03:34:20 AM
राजस्थान में ब्लैकआउट
राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन देखे जाने के कारण ब्लैकआउट हो गया, जिसके कारण सुरक्षा उपाय किए गए तथा सीमा पार चल रही चिंताओं के बीच तनाव बढ़ गया.
03:32:44 AM
पाकिस्तानी में अटैक
खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रावलपिंडी में नूर खान सैन्य एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है. बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी शहरों पर हमले किए गए.
02:46:54 AM
पाकिस्तान ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल
एक खुफिया सूत्र के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार को पंजाब राज्य को निशाना बनाकर छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर गंभीर तनाव पैदा कर दिया. सभी मिसाइलों को भारतीय सशस्त्र बलों ने नष्ट कर दिया.
02:44:52 AM
पाकिस्तान ने फि किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की ओर भारी गोलीबारी शुरू कर दी है, तथा सियालकोट और नारोवाल सीमाओं पर तीव्र गतिविधि की खबरें हैं.
02:13:12 AM
पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके
आज सुबह 01.44 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.
01:49:48 AM
जम्मू से नई दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन
आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से एक विशेष रेलगाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पहुंची.
VIDEO | India-Pakistan tension: A special train from Jammu reached New Delhi Station earlier today amid high security.
बारामुला के उरी सेक्टर में बीती रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक सैनिक भी शामिल है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा, जम्मू के राजौरी, अखनूर और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों से भी गोलाबारी की खबरें आई हैं. इन हमलों में दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है. हालात बिगड़ने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर फिर से निकाला जा रहा है.
01:21:45 AM
32 हवाईअड्डे 15 मई तक बंद रहेंगे
नागरिक विमानन नियामक के अनुसार, श्रीनगर और अमृतसर सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों के 32 हवाईअड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है.
12:42:57 AM
भारतीय सेा कर रही है जवाबी कार्रवाई
रक्षा सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है.
Indian Army is retaliating strongly opposite the Jammu sector in view of the drone attacks on Indian cities by the Pakistan Army along the Line of Control (LoC) and International Border (IB): Defence sources pic.twitter.com/JvmsDad7iL
IMF ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर के लोन की दी मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के 1 बिलियन डॉलर के विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) कार्यक्रम की समीक्षा की और 1.3 बिलियन डॉलर के नए लचीलापन और स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) ऋण पर विचार किया.
11:08:15 PM
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील
भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की मध्यस्थता की कोशिशें तेज, ट्रम्प ने की शांति की अपील
10:52:51 PM
पंजाब के फिरोजपुर में एक ही परिवार के तीन लोग घायल
पंजाब के फिरोजपुर में आज रात पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वे झुलस गए हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर है.
10:28:29 PM
पाकिस्तान कर रहा है ड्रोन अटैक
सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 20 से अधिक शहरों में सैकड़ों ड्रोन से गोलाबारी कर रहा है. इन ड्रोनों को रोका जा रहा है और उन्हें रोका जा रहा है.
10:26:36 PM
पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमले के बीच जयशंकर, विदेश सचिव प्रधानमंत्री आवास पर
पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमले के बीच पीएम आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव पहुंचे हैं.
10:17:08 PM
जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए
जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए हैं.
10:14:18 PM
भारत ने IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले लोन का किया विरोध
वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले नए ऋण का विरोध किया, कहा कि धन का दुरुपयोग सीमा पार आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिए किया जा सकता है.
10:13:09 PM
भारत ने वोटिंग से खुद को रखा दूर
भारत ने आईएमएफ बैठक में मतदान से खुद को दूर रखा, जिसमें पाकिस्तान को नए ऋण पर चर्चा हुई.
10:12:28 PM
भारत-पाकिस्तान तनाव: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ब्लैकआउट
VIDEO | India-Pakistan tensions: Blackout in Akhnoor, Jammu and Kashmir.
हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई.
09:37:49 PM
पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट
फिरोजपुर सहित कुछ इलाकों में कथित तौर पर ड्रोन को रोके जाने के बाद पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट हो गया है.
09:30:18 PM
सीमा पार कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए और गोलाबारी जारी
सांबा (जम्मू और कश्मीर) – गोलाबारी और ड्रोन गतिविधि की सूचना दी गई.
कुपवाड़ा (उत्तरी कश्मीर) – नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीव्र तोपखाने की गोलाबारी जारी है
उरी (बारामुल्ला जिला) – गोलाबारी की सूचना दी गई.
नौगाम-हंदवाड़ा सेक्टर – भारी गोलाबारी जारी है.
पुंछ (जम्मू और कश्मीर) – गोलाबारी की सूचना दी गई.
जम्मू – ड्रोन देखे गए; ब्लैकआउट लागू किया गया, सायरन चालू किए गए.
पठानकोट (पंजाब) – ड्रोन देखे गए; ब्लैकआउट लागू किया गया.
पोखरण (राजस्थान) – सैन्य क्षेत्र के पास ड्रोन को रोका गया.
अमृतसर (पंजाब) – ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की गई.
राजौरी (जम्मू और कश्मीर) – ड्रोन गतिविधि देखी गई; जवाबी कार्रवाई जारी है, कुछ कैमरे में कैद हुई.
09:18:07 PM
पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग
NSA अजित डोभाल, तीनों सैन्य प्रमुख, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंक के बाद पीएम मोदी अलग से एनएसए अजित डोभाल से बातचीत कर रहे हैं.
08:55:31 PM
पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण पुंछ में धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं
#WATCH | Jammu and Kashmir: Explosions can be heard in Poonch due to shelling from the Pakistani side
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भारतीय सेना के सम्मान में एक कलाकृति बनाई है. सबसे छोटे पीपल के पेड़ की पत्तियों का इस्तेमाल करके मधुरेंद्र ने आतंकवादियों से लड़ते भारतीय सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है.
Munger, Bihar: Sand artist Madhurendra has created an artwork in honor of Indian Army. Using the leaves of the smallest Peepal tree, Madhurendra crafted an image of Prime Minister Narendra Modi along with Indian soldiers fighting against terrorists pic.twitter.com/PMYfp46d11
पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साथ की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सशस्त्र बलों के दिग्गजों के एक समूह से मुलाकात की. इसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और देश की सेवा करने वाले अन्य दिग्गज शामिल थे. उन्होंने मौजूदा हालात और विभिन्न मुद्दों पर दिग्गजों के साथ व्यापक बातचीत की.
07:01:48 PM
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इन लोगों को किया धन्यवाद
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, '...हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, जो वैश्विक समुदाय के लिए एक साझा खतरा है. मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे साथ एकजुटता व्यक्त की है और जो दृढ़ प्रतिक्रिया चल रही है उसे समझते हैं...'
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar says, "... We also meet at a time when India is confronting the challenge of terrorism, one that is a shared threat to the global community. I thank those who have expressed solidarity with us and understand the resolute response that is… pic.twitter.com/5X9u6xk2lG
पाकिस्तान की नापाक हरकत को भारत ने दिया करारा जवाब- MEA
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, '...आज IMF की बैठक चल रही है, हम बैठक में अपना पक्ष रखेंगे. इन बातों पर हमारा नजरिया साथी सदस्यों के साथ साझा किया जाएग. आगे का फैसला बोर्ड को करना है...भारत ने आज सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों का जिम्मेदारी से और पर्याप्त रूप से जवाब दिया है.'
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "... IMF meeting is going on today, we will present our side in the meeting. Our perspective on these things will be shared with the fellow members. It is on the board to decide further... India has responsibly and adequately… pic.twitter.com/dyEevy8wfa
भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान का निशाना था- MEA
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेह से लेकर सर क्रीक तक पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया.
05:41:35 PM
पाकिस्तान ने वायु सेना के क्षेत्र का उल्लंघन किया- MEA
पाकिस्तान ने वायु सेना के क्षेत्र का उल्लंघन किया- MEA
05:44:37 PM
आधी रात को पाकिस्तान ने किया था हमला- MEA
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश की गई। तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी गोलीबारी हुई. भारत ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान को इस गोलीबारी में काफी नुकसान हुआ. गोलीबारी से नुकसान हुआ है.
05:48:09 PM
पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन दागे थे- MEA
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा भारतीय सशस्त्र बलों ने (पाकिस्तानी) ड्रोन को बेअसर करने के लिए हर तरह से कोशिश की. इन ड्रोन का इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया गया था. हम ड्रोन का विश्लेषण कर रहे हैं और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये तुर्की के सोंगर ड्रोन थे. एक पाकिस्तानी यूएवी ने भटिंडा में सैन्य स्टेशन पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन प्रयास विफल कर दिया गया.
05:39:08 PM
पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है- MEA
पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है- MEA
05:36:33 PM
भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी जा रही है अहम जानकारी
04:36:34 PM
चंडीगढ़ में रेस्तरां समेत सभी दुकानें आज शाम 7:00 बजे तक बंद करनी होंगी
All shop establishments including restaurants in Chandigarh are required to be closed by 7:00 PM today, May 9, 2025. However these orders will not be applicable for medical shops: DC Chandigarh pic.twitter.com/rtoOzVbC6G
सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें- एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर
एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर ने क्या कहा-
#WATCH | Chandigarh: SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur says, "I appeal to the people of Chandigarh not to trust any rumours circulating on social media. For correct information, follow the social media handles of Chandigarh Administration and Police. The situation in Chandigarh is… pic.twitter.com/JDUaxnT6uq
इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या आयोजन में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं होगी.
"Gujarat: No firecrackers or drones will be allowed in any functions or events until the 15th of this month. Kindly cooperate and follow the guidelines," posts Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh). pic.twitter.com/2CS47DKp1Q
दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है- प्रवेश वर्मा
दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है-
#WATCH | Delhi PWD Minister Parvesh Verma says, "The work of installing sirens in Delhi has started. Sirens will be installed on all the high-rise buildings in Delhi. Its range is 8 kilometres. Starting tonight, 40-50 more sirens will be installed in high-rise buildings in Delhi.… https://t.co/54HNcnT6Ympic.twitter.com/ZBLccAW0am
राफेल जेट और एस-400 सिस्टम यूं ही नहीं बन जाते- हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "Rafale jets and S-400 systems don’t just appear- they are built on the strength of our taxpayers. That’s why GST was never a “Gabbar Singh Tax” - it’s a ‘God-Sent Tax’ that unites India and funds its security, growth, and resilience." pic.twitter.com/XBtTvetAmF
“Hon’ble Minister @sakinaitooSahiba, Hon’ble Minister @JavedDar_NC Sahab, and Hon’ble MLA Uri @shafi_uri sahab are in Uri to assess the ground situation after the shelling and express solidarity with the affected families.” posts Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) pic.twitter.com/HNkP7nys22
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा.
Ministry of Home Affairs writes to chief secretaries and administrators of all states and Union Territories asking them to invoke emergency powers under civil defence rules for efficient implementation of the necessary precautionary measures. pic.twitter.com/JeIdbAVXBk
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से एस जयशंकर की फोन पर हुई बात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पोस्ट किया-
"Had a phone call with UK Foreign Secretary @DavidLammy this afternoon. Our discussions centered around countering terrorism, for which there must be zero-tolerance, " posts External Affairs Minister Dr S Jaishankar (@DrSJaishankar). pic.twitter.com/iefYeNc1pJ
भारतीय स्टेट बैंक के एक बयान में कहा गया है, "हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं और जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं."
"All our ATMs, CDMs/ADWMs and digital services are fully operational and available for public use," reads a statement by State Bank of India (@TheOfficialSBI). pic.twitter.com/9qeXDX8Dd2
मोदी सरकार ने @adgpi चीफ को दी स्पेशल पावर, टेरिटोरियल आर्मी को कर सकेंगे एक्टिव मोदी सरकार ने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर टेरिटोरियल आर्मी के हर अधिकारी और हर सैनिक को एक्टिव ड्यूटी पर बुला सकें.
01:23:32 PM
'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई- आरएसएस
RSS tweets, " Hearty congratulations to the leadership of the Government of India and the armed forces for the decisive action “Operation Sindoor” being taken against the Pak-sponsored terrorists and their supporting ecosystem after the cowardly terrorist incident of Pahalgam.… pic.twitter.com/GZPvyb0S3T
पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट हवाई हमले के बाद हमें क्या हासिल हुआ- महबूबा मुफ्ती
भारत-पाकिस्तान तनाव पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा-
#WATCH | Srinagar, J&K | On India-Pakistan tensions, PDP chief Mehbooba Mufti says, "What is the fault of the children and women that they are getting trapped in this crossfire?... Military action treats symptoms, not the root cause. It never provides a solution or peace. Both… pic.twitter.com/n6lCwYlwuj
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया
"It is saddening to hear of the loss of life of a soldier named Murali Nayak from Gorantla Mandal, Penukonda Assembly Constituency, Sri Sathya Sai District in the defence of the country. Tributes to the martyr Murali Nayak who laid down his life for the country. I express my… pic.twitter.com/Vrbj7RdPW1
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को "बुजदिल" हैं- पाकिस्तानी सांसद
पाकिस्तानी सांसद ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को "बुजदिल" कहा. उन्होंने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी नहीं ले सकते. भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना का मनोबल बहुत गिरा हुआ है.
Pakistani Member of Parliament here seen calling their Prime Minister Shehbaz Sharif as “Buzdil”. He goes on to say that he can't even take name of Indian PM Modi. Pakistan Army is very demotivated after India’s attacks. (Pakistan’s real PM Asim Munir has been in hiding) pic.twitter.com/HjCKIbIihT
सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है.
“All media channels, digital platforms and individuals are advised to refrain from live coverage or real-time reporting of defence operations and movement of security forces. Disclosure of such sensitive or source-based information may jeopardize operational effectiveness and… pic.twitter.com/7CKBvsy5Wq
सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है.
“All media channels, digital platforms and individuals are advised to refrain from live coverage or real-time reporting of defence operations and movement of security forces. Disclosure of such sensitive or source-based information may jeopardize operational effectiveness and… pic.twitter.com/7CKBvsy5Wq
एयर रेड सायरन की दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी टेस्टिंग
एयर रेड सायरन की दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी टेस्टिंग
"Directorate of Civil Defence will be testing Air Raid Sirens installed at PWD HQ, ITO. The testing will commence at 3:00 PM and be carried out for a period of 15-20 minutes," says a press release by Government of #Delhi. pic.twitter.com/rRVCPeHc1t
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- हमें अपनी सेना पर गर्व है...
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हमे अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना देश की उम्मीदों पर खरी उतर रही है... पूरी दुनिया हमारी सेना का पराक्रम देख रही है। दुनिया देख रही है कि हमने किस तरह पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुकाबला किया है... पूरा देश एकजुट है... देश… pic.twitter.com/jsz5BEn3wM
Indian Oil Corp Ltd says, "Indian Oil has ample fuel stocks across the country and our supply lines are operating smoothly. There is no need for panic buying -fuel and LPG are readily available at all our outlets." pic.twitter.com/hvWymHBMB1
सीएम उमर अब्दुल्ला पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे
#WATCH | J&K CM Omar Abdullah reaches the govt hospital in Jammu to meet the people who were injured in the Pakistan shelling that took place in Poonch pic.twitter.com/GXR3HUylWn
भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा कर्तव्य- सीएम योगी
इस महत्वपूर्ण समय में, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा कर्तव्य है।
VIDEO | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) on India-Pakistan Tensions:
“At this critical time, it is our duty to stand firmly with the Indian Armed Forces. National security is paramount, and there can be no compromise on that. Any act that poses a threat to our… pic.twitter.com/5rxbPvb6SJ
भारत में बनी मिसाइल डिफेंस सिस्टम आकाश का इस्तेमाल किया गया है
The Made in India Akash surface-to-air missile air defence system has been effectively used by the Indian armed forces in foiling Pakistani attacks towards Indian targets. Both the Indian Army and Air Force have the missile system all along the Pakistan border: Defence Officials pic.twitter.com/lET5vf8O65
जंग के माहौल में कैंसिल हुई सीए फाइनल की परीक्षा, ICAI ने किया ट्वीट
जंग के माहौल में कैंसिल हुई सीए फाइनल की परीक्षा, ICAI ने किया ट्वीट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया - ICAI ने ट्वीट किया, "देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं।" pic.twitter.com/FLNAJ4bE59
पाकिस्तान द्वारा निर्दोष लोगों को मारना कायराना हरकत है- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा-
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "...पाकिस्तान द्वारा निर्दोष लोगों को मारना कायराना हरकत है... मुझे नहीं लगता कि उनकी(पाकिस्तान आर्मी) फौज में समझ है... वे पहले हमला करते हैं और फिर हम उसका जवाब देते हैं... जब हम जवाबी कार्रवाई करते हैं तो इनके दांत खट्टे हो… pic.twitter.com/cM11nLlurd
पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुटी है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे.
Punjab government is preparing to deal with the situation. Today, the ministers will review the emergency services in the border districts. Will inspect hospitals, fire stations, Will inspect the availability of ration and emergency services, Cabinet ministers will reach the…
पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक लोन की अपील की. बाद में पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि यह पोस्ट वास्तविक नहीं थी और दावा किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था.
Official account of the Ministry of Economic Affairs, Economic Affairs Division - Government of Pakistan posts a tweet, "Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans after heavy losses inflicted by enemy. Amid escalating war and stocks crash, we urge… pic.twitter.com/sPQ4HgL4UW
'हम आतंक की फैक्ट्री ध्वस्त कर रहे हैं,' अमेरिकी मीडिया से बोले भारत के राजदूत
09:43:56 AM
देवेंद्र फडणवीस मुंबई में करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है- चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा-
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।… pic.twitter.com/iGHCvX9slm
दिल्ली पुलिस ने शहर के ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई
लाल किला और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा में यह बढ़ोतरी एहतियाती कदम है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी भी बढ़ा दी गई है.
09:42:24 AM
चंदीगढ़ में फिर बजा सायरन
चंदीगढ़ में फिर सायरन बजा है. लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया है.
🚨Important Alert:
An Air warning has been received from Air force station of possible attack.
Sirens are being sounded.
All are advised to remain indoors and away from balconies.#WeCareForYou
— SSP UT Chandigarh (@ssputchandigarh) May 9, 2025
09:27:54 AM
पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है- कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह ने कहा-
#WATCH | On India-Pakistan tension, Congress MP from Sukhjinder Singh Randhawa says, "The entire country stands with the Armed Forces...They (Pakistan) are in fear today. Even in 1965 and 1971, they had targeted civilians in India. Every country should boycott Pakistan. Since I… pic.twitter.com/8kLALRyDRi
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में होगी मीटिंग
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में होगी मीटिंग
09:13:28 AM
उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ.
#WATCH जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ।
कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जम्मू जा रहे हैं।
गुजरात के जामनगर में ब्लैकआउट किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां सुबह चार बजे पाकिस्तान का ड्रोन दिखाई दिया.
08:48:41 AM
सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए राजनाथ सिंह जल्द ही सशस्त्र बलों के प्रमुखों से मिलेंगे
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने वाले हैं.
08:42:23 AM
जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल रहेंगे बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे.
#WATCH श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा कि एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद रहेंगे। pic.twitter.com/9NtwxrdYye
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला
Driving to Jammu now to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division. pic.twitter.com/8f8PLA6Vgg
भारत ने नियंत्रण रेखा पर बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई में 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए.
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन… pic.twitter.com/DJsMsdvDI7
पाकिस्तान ने (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग जगहों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन… pic.twitter.com/DJsMsdvDI7
अमृतसर में लोगों से सुरक्षा के बढ़ते तनाव के बीच घर के अंदर रहने, लाइट बंद करने और पर्दे खींचकर रखने का आग्रह किया गया है. अमृतसर के डीपीआरओ ने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है." उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल सक्रिय रूप से स्थिति को संभाल रहे हैं.
06:04:36 AM
LoC पर धमाकों की आवाज
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की आवाज सुनी गई.
#WATCH | Rajouri, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी क्षेत्र में गुरुवार को सीमा पार से हुई गोलाबारी में एक महिला की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों के अनुसार, राजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया. इस घटना में नरगिस बेगम नामक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि रजीक अहमद खान की पत्नी हफीजा को चोटें आईं. उन्हें तत्काल उपचार के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया.
05:41:13 AM
रक्षा मंत्री करने वाले हैं बैठक
सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बने हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस अहम बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के साथ-साथ थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख भी शामिल होंगे.
05:27:33 AM
DRDO ने बुलाई बैठक
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की एक आपात बैठक बुलाई गई है. इसके साथ ही ओडिशा स्थित चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. यहां चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. पहले स्तर पर ओडिशा पुलिस तैनात है, दूसरे स्तर पर सेना की तैनाती की गई है, तीसरे स्तर पर DRDO की अपनी सुरक्षा टीम मौजूद है और चौथे स्तर पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) सुरक्षा की कमान संभाल रही है.
05:00:12 AM
सुबह 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार सुबह एक महत्वपूर्ण ट्वीट करते हुए देशवासियों से केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करें." उनके इस ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि मौजूदा हालात पर सरकार जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.
04:44:44 AM
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान को धोया
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देने के लिए पाकिस्तान की सेना की आलोचना की. स्काई न्यूज के यल्दा हकीम से बात करते हुए दोराईस्वामी ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ की तस्वीर निकाली, जो राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों के सामने खड़ा था.
04:43:27 AM
जम्मू में हवाई हमले के बजे सायरन
जम्मू से हवाई हमले के सायरन और तेज आवाजे सुनी गईं, जबकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ब्लैकआउट लागू है. इससे पहले, जैश के गढ़ बहावलपुर में भारतीय ड्रोन देखे गए थे.
03:03:05 AM
भारत और पाकिस्तान से हमारा कोई लेना-देना नहीं- अमेरिकी उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने आज एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष "मूल रूप से हमारा कोई मामला नहीं है", हालांकि वह और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
02:48:58 AM
LoC पर विस्फोट
एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई.
02:43:02 AM
सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण जम्मू में सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.
02:06:53 AM
अमेरिकी मंत्रालय ने क्या कहा?
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री का वास्तविक ध्यान इस बात पर है कि यह और न बढ़े. यह एक महत्वपूर्ण रूपरेखा रही है. यह दशकों से एक मुद्दा रहा है और आतंकवादी हमले के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो देखा है. यह आश्चर्यजनक नहीं था, लेकिन बहुत निराशाजनक था. यह और न बढ़े और संवाद ही मूल रूप से महत्वपूर्ण था कि बातचीत होनी चाहिए, चुप्पी नहीं होनी चाहिए, और पिछले दो दिनों में दोनों देशों के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत में अमेरिका इस मुद्दे के केंद्र में था."
02:02:40 AM
बिजली आपूर्ति बहाल की गई
लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़ में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर पंजाब के कुछ जिलों में ब्लैकआउट लागू किए जाने के बाद लुधियाना, मोहाली और चंडीगढ़ में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
01:40:28 AM
दिल्ली की बढ़ाई गई सुरक्षा
पश्चिमी सीमा पर स्थित स्थानों पर हमले के पाकिस्तान के असफल प्रयासों के मद्देनजर इंडिया गेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
VIDEO | Delhi: Security has been heightened around India Gate in view of Pakistan's failed attempts to attack locations along western border.
बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.
01:27:46 AM
दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है
दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा है कि परिचालन सामान्य है तथा हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
01:16:16 AM
किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया
पाकिस्तान की आक्रामकता को देखते हुए किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है.
पाकिस्तान की आक्रामकता को देखते हुए किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है।
इससे पहले राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हवाई अड्डों पर परिचालन बंद किया गया था। pic.twitter.com/6pfn2weCgA
LoC पर आर्टिलरी फायरिंग जारी है. पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है. भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
12:35:24 AM
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. परिचालन सामान्य बना हुआ है. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। pic.twitter.com/nG0ax3nQhS
भारत की IMF से अपील- पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने में सावधानी बरते
भारत द्वारा आईएमएफ से पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने में सावधानी बरतने का अनुरोध किए जाने की संभावना है.
11:38:29 PM
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के घर के पास विस्फोट से हिला इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के घर के पास विस्फोट से पूरा इस्लामाबाद हिल गया है. जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट शहबाज के घर से 20किमी दूर हुआ.
12:26:32 AM
पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल
भारत के जवाब के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.
11:03:30 PM
पाकिस्तान के कई सैनिकों ने छोड़ा रण
पाकिस्तान के कई सैनिकों ने रण छोड़ दिया है. वो मैदान से भाग खड़े हुए हैं.
10:58:55 PM
पाकिस्तान पर भारत की तीनों सेनाओं का हमला
पाकिस्तान पर भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ हमला बोल दिया है. नेवी अरब सागर में एक्टिव हो गया है.
10:52:16 PM
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, भारत का बड़ा हमला
भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया..पाकिस्तान के फैसलाबाद, पाकिस्तानी पंजाब, सरगोधा का एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद किया.
10:50:35 PM
नोएडा में कई कार्यालय बंद किए गए
नोएडा में कई कार्यालय बंद किए गए. फिलहाल, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का अगले आदेश तक निर्देश मिला है. दिन तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
10:49:43 PM
ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत देखेगी- गौतम अडानी
अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, "ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है, जो उसकी समानता के साथ-साथ उसकी विविधता में भी निहित है. हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं.
10:48:09 PM
भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पायलट को जिंदा पकड़ा गया
भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, फिलहाल, पायलट को जिंदा पकड़ लिया गया है.
10:34:44 PM
भारतीय क्रिकेटर प्रेमियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पाकिस्तान द्वारा भारत पर मिसाइल और ड्रोन दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL मैच रद्द कर दिया गया.जिसके बाद लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोनों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है.
10:26:39 PM
पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने किया बेअसर- आर्मी
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट किया, "जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गतिज और गैर-गतिज साधनों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया गया.
10:28:38 PM
देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाई गई
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.
10:13:41 PM
मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "सचिव मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया. सचिव ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की."
10:07:26 PM
पाकिस्तान ड्रोन अटैक को रोकने में लगे इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम
भारतीय वायु रक्षा द्वारा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के दौरान विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है.
10:06:15 PM
दिल्ली में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.
09:44:34 PM
राजस्थान के बीकानेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू
राजस्थान के बीकानेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. लोगों से अपने घरों की ओर जाने की अपील की जा रही है.
#WATCH राजस्थान के बीकानेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। लोगों से अपने घरों की ओर जाने की अपील की जा रही है। pic.twitter.com/ujZZUT9BPM
PAK ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं
पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया. फिलहाल, भारतीय सेना बार्डर पर IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
09:23:21 PM
भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया
भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है, क्योंकि जम्मू में पाकिस्तान द्वारा दागी गई कई मिसाइलों को भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था.
09:15:37 PM
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने किया हवाई हमला
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात राजस्थान के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया.
09:12:02 PM
जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू
जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं.
09:11:14 PM
पठानकोट एयरबेस में बजने लगा सायरन
जम्मू कश्मीर के पठानकोट एयरबेस में बजने लगा सायरन, हलका सुजानपुर में दिखे ड्रोन. फिलहाल, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
08:53:35 PM
पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की
पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. फिलहाल, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं.
08:52:29 PM
सुरक्षा कारणों से बार्डर से सटे सभी जिलों में ब्लैक आउट
सुरक्षा कारणों से बॉर्डर से लगे जिलों में ब्लैकआउट का मतलब है कि इन जिलों में कुछ समय के लिए रोशनी बंद कर दी जाएगी। यह सुरक्षा के लिए एक रणनीति है, जिससे दुश्मन को रोशनी के जरिए पता न चले कि कहां हमला करना है.
08:49:47 PM
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.
08:41:37 PM
पाकिस्तान के हमले से एस-400 ने बचाया- पूर्व एयर मार्शल
दिल्ली में एयर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) ने कहा, "पाकिस्तान ने हमारे 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिन्हें एस-400 ने बचाया, जिसे 2018 में खरीदा गया था और 2021 में वितरित किया गया। यह विमान, मिसाइलों, ड्रोन का पता लगा सकता है और मिनटों में पूरी तरह से तैनात किया जा सकता है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर है... यह लक्ष्यों को पहचान सकता है... यह बहुमुखी और मोबाइल है और इसे पूरे देश में उपयुक्त रूप से तैनात किया गया है... यह उन खरीदों में से एक थी, जिसने पाकिस्तान के साथ हमारी हालिया झड़प में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया..."
#WATCH | Delhi | Air Marshal Sanjeev Kapoor (Retired) says, "Pakistan tried to attack 15 of our cities saved by S-400, which was purchased in 2018 and delivered in 2021. It can detect aircraft, missiles, drones, and is fully deployable within minutes and has a range of 400… pic.twitter.com/SyudVnlGsU