भारत के इन डिफेंस सिस्टमों ने पाकिस्तान का तोड़ा घमंड! जानें S-400, शिल्का और L-70 ने कैसे पाक आर्मी के चक्रव्यूह को किया ध्वस्त
पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण जल, थल और वायु सेना पूरी तरह अलर्ट पर है. हर तरफ से भारत की सेना देश को सुरक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं भारत का मजबूत डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोनों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. आइए जानते हैं कि भारत के किन हथियारों के सामने पाकिस्तान ने अपना घुटना टेकना शुरू कर दिया है.
Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव अब पूरी दुनिया की नजर के सामने आ चुका है. पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद भारत सरकार की ओर से बुधवार की तड़के ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. जिसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया कि भारत की ओर से कोई पाकिस्तानी सैन्य या नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया है. हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान गुरूवार की रात भारत पर मिसाइलें दाग दी. हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में नष्ट कर दिया.
भारत के पास मजबूत वायु रक्षा प्रणाली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन भेजने की कोशिश की. जिसके जवाब में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने 50 से भी ज्यााद ड्रोनों को नष्ट कर दिया. भारत के पास वायु रक्षा प्रणालियों की पूरी सीरीज है.
तीनों सेना भारत की ताकत
भारत के पास एक से बढ़ कर एक शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम है. जिसमें S-400 डिफेंस सिस्टम का नाम काफी महत्वपूर्ण है. जिसने पाकिस्तान द्वारा दागी गई 8 मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया. वहीं ZSU-23-4 एक एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम है. यह सिस्टम 20 किलोमीटर की रडार तक अपने लक्ष्यों का पता लगा लेता है. इस सिस्टम का फायर रेट लगभग 4 हजार प्रति मिनट है और इसकी सटीकता इसे और भी ज्यादा खास बनाती है. भारतीय सेना ने गुरुवार की रात ना केवल थल और वायु बल्कि अपने थल सेना का भी इस्तेमाल किया.
समंदर के अंदर भारत के INS विक्रांत ने अपनी ताकत दिखाई. पाकिस्तान की ओर से किसी भी हमले से पहले ही अरब सागर में INS विक्रांत को तैनात कर दिया है. इस स्ट्राइक शिप में डिस्ट्रॉयर, एयरक्राफ्ट कैरियर, फ्रिगेट, एंटी-सबमरीन वॉरशिप और दूसरे सपोर्ट शिप मौजूद है. जिसे करवट तट पर तैनात किया गया है. पाकिस्तान ने 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमाल करने की कोशिश की. इस समय पर आकाश मिसाइल सिस्टम ने श्रीनगर की ओर आ रहे पाकिस्तानी JF-17 जेट को हवा में ही मार गिराया. इस डिफेंस सिस्टम को भारत में ही तैयार किया गया है. DRDO द्वारा डिजाइन किए गए इस सिस्टम में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मिसाइलों को मार गिराने की ताकत है. इसे भारतीय सेना का काफी महत्वपूर्ण सिस्टम माना जाता है.
और पढ़ें
- India-Pakistan War: सीमा पर गोलीबारी के बीच CM उमर अब्दुल्ला का ऐक्शन मोड, हालातों का जायजा लेने जम्मू के लिए रवाना
- यूएई में भी नहीं हो पाएगा PSL 2025! भारत से तनाव के बीच क्या रिस्क लेगा संयुक्त अरब अमीरात
- Kangana Ranaut Hollywood Debut: हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देने उतर रही हैं कंगना रनौत, इन बड़े सितारों के साथ करेंगी धमाल