menu-icon
India Daily

यूएई में भी नहीं हो पाएगा PSL 2025! भारत से तनाव के बीच क्या रिस्क लेगा संयुक्त अरब अमीरात

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग को पीसीबी ने यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया है. हालांकि, यहां पर भी ये टूर्नामेंट होगा, इसके आसार कम ही हो सकते हैं क्योंकि भारत से तनाव के बीच संयुक्त अरब अमीरात ऐसा फैसला नहीं लेना चाहेगा.

PSL 2025
Courtesy: Social Media

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों को अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. यह फैसला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 8 मई को हुए ड्रोन हमले के बाद लिया गया, जिसके कारण स्टेडियम को नुकसान पहुंचा. इस हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का ऐलान किया.

हालांकि, सवाल ये है कि भारत से तनाव के बीच क्या यूएई अपने यहां पर लीग के मैच कराने देगा. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान दुबई में अपने मुकाबले खेलता रहा है लेकिन इस समय भारत से तनाव चल रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है.

आईपीएल 2025 पर भी मंडराया संकट

आईपीएल 2025 में पंजाब और दिल्ली का मुकाबला कुछ तकनीकि गड़बड़ी के चलते रद्द कर दिया गया था. ऐसे में आईपीएल के अगले मैच को लेकर सवाल बना हुआ है. तो वहीं अगर भारत से भी आईपीएल शिफ्ट किया जाता है, तो बीसीसीआई इसको लेकर विचार करेगी. ऐसे में बोर्ड भी टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला कर सकता है और ये देखना होगा कि दुबई में कौन सा टूर्नामेंट होने वाला है. हालांकि, इसको लेकर किसी भी तरह से हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं. 

PCB ने यूएई में कराने का किया फैसला

हालांकि, PCB ने शुरू में 7 मई को यह दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद PSL अपने तय शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. लेकिन ड्रोन हमले के बाद स्थिति बिगड़ने पर बोर्ड ने 9 मई को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि HBL PSL के सभी बाकी मैच यूएई में होंगे. PCB ने यह भी बताया कि जल्द ही नया शेड्यूल और वेन्यू की जानकारी साझा की जाएगी.

हमले का कारण और क्षेत्रीय तनाव

7 मई की सुबह भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के गढ़ शामिल थे. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने भी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की.