menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut Hollywood Debut: हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देने उतर रही हैं कंगना रनौत, इन बड़े सितारों के साथ करेंगी धमाल

Kangana Ranaut Hollywood Debut: एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. वह हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, और फैंस चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना को ग्लोबल मंच पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut Hollywood Debut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut Hollywood Debut: बॉलीवुड की बेबाक और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. वह हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'टीन वुल्फ' फेम टायलर पोसी और हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन अहम किरदार में नजर आएंगी. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, और फैंस चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना को ग्लोबल मंच पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

अनुराग रुद्र की डायरेक्टेड और लायंस मूवीज के अध्यक्ष गाथा तिवारी के साथ मिलकर लिखी गई यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हॉरर ड्रामा है. कहानी एक ईसाई दंपति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गर्भपात के दुख से गुजर रहा है. नई शुरुआत की तलाश में वे एक परित्यक्त खेत खरीदते हैं, जिसका इतिहास अंधकारमय और भयावह है. वहां उनकी आस्था और प्रेम एक दुष्ट शक्ति द्वारा चुनौती दी जाती है. फिल्म दुख, आस्था और अलौकिक तत्वों की गहरी पड़ताल करती है.

हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कंगना रनौत 

डायरेक्टर अनुराग रुद्र ने कहानी की प्रेरणा साझा करते हुए कहा, 'ग्रामीण भारत में जन्मे और पले-बढ़े होने के नाते, मैंने ऐसी लोककथाएं सुनीं जो मेरे दिल और दिमाग में बस गईं. ये कहानियां इतनी खास थीं कि मैं उन पर विश्वास करता था. मैं इन्हें सिनेमा के माध्यम से ग्लोबल मंच पर पेश करना चाहता था, क्योंकि यह सपनों और वास्तविकता को जोड़ने का सबसे सुंदर तरीका है.'

हॉलीवुड के बड़े नामों के साथ कंगना

फिल्म में कंगना के साथ टायलर पोसी और स्कारलेट रोज़ स्टेलोन जैसे उभरते हॉलीवुड सितारे हैं. टायलर पोसी को 'टीन वुल्फ' और 'ट्रुथ ऑर डेयर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जबकि स्कारलेट रोज स्टेलोन ने हाल ही में 'तुलसा किंग' में अपनी अभिनय क्षमता दिखाई है. यह तिकड़ी एक अनोखा मिश्रण लाने की उम्मीद है, जो हॉरर और ड्रामा के प्रशंसकों को आकर्षित करेगा. वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, 'ब्लेस्ड बी द एविल' की शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होगी.