menu-icon
India Daily
share--v1

'KCR और KTR को कर्नाटक आने की खुली चुनौती', डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के रण में भरी हुंकार

Telangana Assembly Elections 2023: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के नेताओं को कर्नाटक आने और राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन को देखने की चुनौती दी है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
'KCR और KTR को  कर्नाटक आने की खुली चुनौती', डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के रण में भरी हुंकार

नई दिल्ली: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के नेताओं को कर्नाटक आने और राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन को देखने की चुनौती दी है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के लोगों को भरोसा दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे.

'KCR और KTR को  कर्नाटक आने की खुली चुनौती'

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी की ओर से आपको करना चाहता हूं कि हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे. मैं फिर से के.चंद्रशेखर राव, के.टी. रामाराव और बीआरएस के सभी लोगों से कर्नाटक आने के लिए कह रहा हूं. हमने सभी वादों को लागू किया है. अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों को भेजें, हम आपको दिखाएंगे कि हमने जो भी वादा किया है उसे हमने लागू किया है"

'तेलंगाना में छह गारंटी 100 दिनों में की जाएंगी लागू....'

अपने संबोधन के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भरोसा जताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष रेवंत रेड्डी उन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीतेंगे जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर कामारेड्डी से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को हराएंगे. हमने कर्नाटक में 100 दिनों के भीतर पांच गारंटी लागू की हैं. तेलंगाना में भी एक बोनस सहित छह गारंटी 100 दिनों में लागू की जाएंगी.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को होगी वोटिंग

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, BRS और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था. इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान 17 नवंबर और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक BJP में बड़ा बदलाव, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र बने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष