Flag Hoisting at Tral Chowk: देश में आज 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन किया गया था. आज के दिन जम्मू-कश्मीर से समारोह के कई फोटो और वीडियो सामने आए, जिसमें से एक वीडियो को लेकर खास चर्चा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुलवामा का बताया जा रहा है. जहां त्राल चौक पर झंडा फहराया गया.
इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर खुशी है. लोगों का कहना है कि त्राल चौक पर 2019 तक पत्थरों की बौछार होती थी. लेकिन 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है. गुनगुने धूप में लोग आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर झंडा फहराने पहुंचे हैं. जो की बदलाव को साफ तौर पर दर्शा रहा है.
पुलवामा के त्राल चौक पर पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस खास मौके पर एक बुजुर्ग, एक युवा और एक बच्ची ने मिलकर झंडा फहराया. ये तीनी पीढ़ियों की एकता और देश के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया जा रहा है. उनके आसपास मौजूद सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
#WATCH | On the 76th #RepublicDay, history was made at Tral Chowk in Pulwama district, Jammu and Kashmir, as the Indian national flag was unfurled for the first time. The flag was jointly unfurled by an elderly, a youth and a child —symbolizing the unity of generations and their… pic.twitter.com/6fEjIrPhRa
— ANI (@ANI) January 26, 2025
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस दौरान आसमान में उड़ते भारतीय वायुसेना के विमानों की गड़गड़ाहट गुंजी. इसके अलावा जमीन पर पैदल मार्च करते हुए सैनिकों की ध्वनि एक साथ सुनाई पड़ी. आज के परेड के दौरान हर कदम, हर उड़ान, और हर झांकी भारत की ताकत, समृद्धि और अखंडता की गाथा बयां करती नजर आई. आज के इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.