menu-icon
India Daily

पुलवामा के त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया तिरंगा; Video देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से एक खास वीडियो आई है. जिसमें लोगों को त्राल चौक पर झंडा फहराते देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार हुआ, जब यहां झंडा फहराया गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Flag Hoisting at Tral Chowk
Courtesy: Social Media

Flag Hoisting at Tral Chowk: देश में आज 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन किया गया था. आज के दिन जम्मू-कश्मीर से समारोह के कई फोटो और वीडियो सामने आए, जिसमें से एक वीडियो को लेकर खास चर्चा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुलवामा का बताया जा रहा है. जहां त्राल चौक पर झंडा फहराया गया. 

इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर खुशी है. लोगों का कहना है कि त्राल चौक पर 2019 तक पत्थरों की बौछार होती थी. लेकिन 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है. गुनगुने धूप में लोग आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर झंडा फहराने पहुंचे हैं. जो की बदलाव को साफ तौर पर दर्शा रहा है. 

पहली बार गणतंत्र दिवस

पुलवामा के त्राल चौक पर पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस खास मौके पर एक बुजुर्ग, एक युवा और एक बच्ची ने मिलकर झंडा फहराया. ये तीनी पीढ़ियों की एकता और देश के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया जा रहा है. उनके आसपास मौजूद सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

कर्तव्य पथ पर अद्भुत नजारा

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस दौरान आसमान में उड़ते भारतीय वायुसेना के विमानों की गड़गड़ाहट गुंजी. इसके अलावा जमीन पर पैदल मार्च करते हुए सैनिकों की ध्वनि एक साथ सुनाई पड़ी. आज के परेड के दौरान हर कदम, हर उड़ान, और हर झांकी भारत की ताकत, समृद्धि और अखंडता की गाथा बयां करती नजर आई. आज के इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.