menu-icon
India Daily

IND vs PAK: हारिस रऊफ ने मैदान पर लिया था उड़ता तीर, वीडियो में देखें अर्शदीप के जवाब से कैसे पूरे पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में हारिस रऊफ ने 6 प्लेन गिराने का इशारा किया था. ऐसे में अब इसको लेकर अर्शदीप सिंह का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Arshdeep Singh Haris Rauf
Courtesy: X

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल ही में मैदान के बाहर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जहां मैदान पर उन्हें पिछले कुछ महीनों में ज्यादा मौके नहीं मिले. वहीं मैदान के बाहर उनकी हरकतें और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता ने उन्हें प्रशंसकों का चहेता बना दिया है. 

हाल ही में 2025 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद अर्शदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ के एक इशारे का जवाब अपने अनोखे अंदाज में दिया.

मैच के बाद अर्शदीप सिंह का वायरल जवाब

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप ने अपने हाथों से हवाई जहाज का इशारा बनाया और फिर उसे अपने शरीर के निचले हिस्से की ओर गिराने का नाटक किया. यह इशारा प्रशंसकों को हारिस रऊफ के उस विवादित इशारे का जवाब लगा, जिसमें रऊफ ने भारतीय दर्शकों की ओर विमान दुर्घटना और '6-0' का इशारा किया था.

रऊफ का यह इशारा भारत में विवाद का कारण बन गया. कई लोगों का मानना है कि यह इशारा मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए चार दिन के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के उन दावों की ओर इशारा था, जिसमें उन्होंने बिना सबूत के भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने की बात कही थी. मैच के दौरान रऊफ ने विकेट लेने के बाद भी ऐसे इशारे किए, जिससे विवाद और बढ़ गया.

भारत की शानदार जीत

मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसे भारत ने एक ओवर से ज्यादा समय शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत ने न केवल भारतीय प्रशंसकों को खुशी दी, बल्कि अर्शदीप के इस जवाब ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. प्रशंसकों ने इसे रऊफ के इशारे का करारा जवाब माना और इसे खूब सराहा.

रऊफ ही नहीं एक और खिलाड़ी ने मचाया विवाद

हारिस रऊफ अकेले नहीं थे जिनके इशारे ने विवाद खड़ा किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बंदूक चलाने का इशारा किया.