menu-icon
India Daily

शोएब अख्तर ने लाइव टीवी में खुद को बताया 'धोखेबाज', वीडियो में देखें भारत से पाकिस्तान की हार पर बौखलाहट

IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के लोगों में काफी गुस्सा है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर 50 वर्षीय अख्तर ने कोच माइक हेसन की चयन नीति पर सवाल उठाए और उनकी रणनीति को 'बेतुका' करार दिया.

Anubhaw Mani Tripathi
Shoaib Akhtar

Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के लोगों में काफी गुस्सा है. इस बीच शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों पर हमला बोला है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर 50 वर्षीय अख्तर ने कोच माइक हेसन की चयन नीति पर सवाल उठाए और उनकी रणनीति को 'बेतुका' करार दिया.

'गेम ऑन है' कार्यक्रम में अख्तर ने हेसन के दिमाग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हुसैन तलत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पीछे क्या तर्क था जबकि हसन नवाज जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे थे.

हुसैन तलत के प्रदर्शन पर सवाल

भारत के खिलाफ मैच में हुसैन तलत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में मात्र 10 रन बनाए, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं थी. उनकी धीमी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की पारी की रफ्तार को प्रभावित किया, जिसके कारण टीम 200 रन के स्कोर की उम्मीद के बावजूद केवल 171/5 रन ही बना सकी. तलत 11वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के खिलाफ बेबस नजर आए, जिसमें उन्होंने चार डॉट गेंदें खेलीं.

अख्तर ने गुस्से में कहा, "कोच से पूछा जाना चाहिए कि उनका दिमाग कहां है? यह बेतुकी कोचिंग और बेतुका चयन है. मैं 15 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी कुछ समझ नहीं पा रहा, लगता है मैं ही धोखेबाज हूं. पिछले पांच-छह मैचों से हम सही टीम चुनने की बात कह रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण मैच में हुसैन तलत को खिलाने का विचार कैसे आया? उनकी उपयोगिता क्या है?"

'मैं कभी PCB प्रमुख नहीं बनूंगा'

इसी चर्चा के दौरान जब शोएब मलिक ने अख्तर से पूछा कि अगर वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख बनते हैं तो क्या बदलाव करेंगे, तो अख्तर ने स्पष्ट कहा कि PCB उन्हें यह जिम्मेदारी कभी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि PCB मुझे यह जिम्मा कभी नहीं देगा क्योंकि मैं सही काम करूंगा. मैं अकेले सत्ता नहीं चाहता. मैं टीमवर्क, तर्क और एकजुट होकर काम करने में विश्वास रखता हूं.

पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने का रोडमैप

अख्तर ने आगे बताया कि अगर उन्हें PCB प्रमुख बनने का मौका मिला, तो वह खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को ठीक करने के लिए मुझे तीन साल चाहिए. मैं खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दूंगा. मैं सैम अयूब जैसे खिलाड़ियों से कहूंगा, 'बेटा, जाओ खेलो. अभिषेक शर्मा को लाइसेंस मिला है, तुम भी खेलो. अगर आउट हो गए तो कोई बात नहीं, तुम्हें ड्रॉप नहीं किया जाएगा.' मैं देखूंगा कि प्रदर्शन कैसे नहीं आता.

उन्होंने आगे कहा कि PSL में रन बनते हैं क्योंकि वहां दबाव कम होता है. लेकिन बड़े मैचों में हिम्मत दिखानी पड़ती है. अभिषेक शर्मा को आजादी है, इसलिए वह रन बना रहा है. हमारे खिलाड़ी डरे हुए हैं. शोएब अख्तर का यह तीखा बयान पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूदा समस्याओं को उजागर करता है. उनकी राय में, सही चयन, खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और स्वतंत्रता देना ही पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.