menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack: अब पाकिस्तानी जहाजों को नो एंट्री, भारत ने पाक मेल और शिपिंग सेवाओं पर लगाया ब्रेक; पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

India Pakistan Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, संचार मंत्रालय ने घोषणा की है कि आज से सभी प्रकार के इनबाउंड मेल का आदान-प्रदान अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Attack: अब पाकिस्तानी जहाजों को नो एंट्री, भारत ने पाक मेल और शिपिंग सेवाओं पर लगाया ब्रेक; पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन
Courtesy: Social Media

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब पाकिस्तान का झंडा लगे किसी भी जहाज को भारत के किसी बंदरगाह पर रुकने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही, भारत के जहाज भी अब पाकिस्तान के बंदरगाहों की ओर नहीं जाएंगे.

मेल और पार्सल सेवाएं भी पूरी तरह बंद

बता दें कि शनिवार, 3 मई से भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी मेल और पार्सल सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया है. संचार मंत्रालय ने बताया कि इस आदेश के तहत अब सभी इनबाउंड मेल सेवाएं बंद रहेंगी. यह फैसला उस आतंकवादी हमले के बाद लिया गया जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.

प्रधानमंत्री ने दी सेना को खुली छूट

वहीं हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सशस्त्र बलों को 'पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता' दे दी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया किस तरह होगी, इसका फैसला अब फौज करेगी, चाहे समय हो, तरीका हो या लक्ष्य.

भारत ने उठाए कई कूटनीतिक कदम

23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए –

  • सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया
  • अटारी ICP को बंद कर दिया गया
  • पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द किए गए
  • SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को स्थगित किया गया
  • 40 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया
  • उच्चायोग के स्टाफ की संख्या भी घटाई गई

व्यापार और आयात पर पड़ा बड़ा असर

बताते चले कि ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अजय श्रीवास्तव के मुताबिक, ''भारत का पाकिस्तान से आयात पहले ही लगभग $0.5 मिलियन सालाना था, अब यह पूरी तरह बंद हो जाएगा.'' उन्होंने बताया कि भारत में किसी वस्तु की खास कमी नहीं होगी, सिर्फ पाकिस्तान का गुलाबी सेंधा नमक शायद प्रभावित हो.

तीसरे देशों के जरिए अब भी हो सकता है व्यापार

इसके अलावा, श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को अब भी भारतीय सामान की ज़रूरत है, और वो दुबई, कोलंबो या सिंगापुर जैसे रास्तों से उन्हें हासिल करता रहेगा. जीटीआरआई का अनुमान है कि $10 अरब से ज्यादा का भारतीय सामान पाकिस्तान तीसरे देशों के जरिए खरीदता है.

भारत और पाकिस्तान के प्रमुख आयात-निर्यात वस्तुएं

  • भारत पाकिस्तान से जो चीजें मंगाता था उनमें शामिल हैं, तांबा, फल, मेवे, कपास, नमक, सल्फर और खनिज ईंधन.
  • वहीं भारत जो पाकिस्तान को निर्यात करता है उसमें कपास, जैविक रसायन, मसाले, डेयरी उत्पाद, फार्मा और खाद्य सामग्रियां प्रमुख हैं.