menu-icon
India Daily

Noida: एक हजार फीट लंबे झंडे के साथ निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, कर्नाटक से बनकर आया नोएडा

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में एक झंडा लोगों के आकार्षण का केन्द्र बना हुआ है. दरअसल, यह तिरंगा झंडा 1 हजार फीट लंबा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Noida: एक हजार फीट लंबे झंडे के साथ निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, कर्नाटक से बनकर आया नोएडा

नोएडा: पीएम मोदी लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की है.उनके ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देश भर में लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं. पूरा देश तीन रंग केसरिया, श्वेत और हरे रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में एक झंडा लोगों के आकार्षण का केन्द्र बना हुआ है. दरअसल, यह तिरंगा झंडा 1 हजार फीट लंबा है. 15 अगस्त के अवसर पर नोएडा में 1000 फिट के तिरंगा झंडे के साथ यहां के निवासी तिरंगा यात्रा निकालेंगे. दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा यह होनी वाली है.

यह भी पढ़ें- हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताई हार की वजह, बोले- ‘बल्लेबाजी में गहराई की जरूरत’

कर्नाटक से बनकर आया नोएडा
तिरंगा यात्रा के आयोजक पुष्कर शर्मा ने बताया कि 1"000 फिट का तिरंगा झंडा रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से बनकर नोएडा 14 अगस्त को आया है. 15 अगस्त के दिन नोएडा स्टेडियम से इस तिरंगे के साथ यात्रा निकाली जाएगी. इस विशाल तिरंगा यात्रा में नोएडा हजारों लोग शामिल होंगे. हमने ट्रायल भी किया है ताकि 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा में कोई दिक्कत न हो."

नोएडा स्टेडियम से सेक्टर 31 में जाकर खत्म होगी यात्रा
इस तिरंगा यात्रा के दूसरे आयोजक अतुल यादव ने बताया किसेक्टर 21 ए में स्थित नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर 4 से तिरंगा यात्रा शुरू होगी और डीएम चौक होते हुए सेक्टर 18 पहुंचेगी फिर सेक्टर 18 से तिरंगा यात्रा सेक्टर 29 होते हुए सेक्टर 31 पहुंचेगी. वो बताते हैं कि इसमें नोएडा के हजारों लोग शामिल होने वाले हैं. नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा तिरंगा यात्रा होने वाला है.

यह भी पढ़ें-  कबूतर ने लगाया ट्रिपल बैक फ्लिप, वीडियो देख अच्छे-अच्छों के उड़ गए होश