menu-icon
India Daily

India US tariff dispute: अब काबू में आएंगे ट्रंप? ब्राजील के राष्ट्रपति ने घुमाया PM मोदी को फोन, होने वाला है कुछ बड़ा!

मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लूला के साथ उनकी 'अच्छी बातचीत' हुई , जिनसे उन्होंने पिछले महीने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, 'हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
M Modi and Brazilian President Lula Discuss Strengthening India-Brazil Strategic Partnership
Courtesy: Pinterest

India US tariff dispute: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के परिणामों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने व्यापार और ऊर्जा से लेकर रक्षा और प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने का संकल्प लिया.

भारत और ब्राजील पर अमेरिकी टैरिफ बुधवार को 50% तक बढ़ गए, जो ट्रम्प द्वारा लगाए गए उच्चतम टैरिफ में से एक है, जिन्होंने दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के अभियोजन को समाप्त करने की अपनी मांग से ब्राजील पर नए टैरिफ लगाए , और रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया.

लूला के साथ उनकी 'अच्छी बातचीत'-PM मोदी

मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लूला के साथ उनकी 'अच्छी बातचीत' हुई , जिनसे उन्होंने पिछले महीने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, 'हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मज़बूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है.'

लूला ने क्या कहा?

भारतीय पक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लूला ने फोन कॉल की पहल की और मोदी ने याद दिलाया कि दोनों नेताओं ने हाल ही में अपनी बैठक में व्यापार, रक्षा, कृषि और लोगों के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक रूपरेखा पर सहमति व्यक्त की थी.

भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी

बयान में कहा गया है, 'इन चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.' दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की.

लूला ने एक लंबी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एक घंटे तक चली फोन वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य और 'एकतरफा टैरिफ लगाने' पर ध्यान केंद्रित किया गया.

'दो सबसे ज्यादा प्रभावित देश'

उन्होंने आगे कहा, 'ब्राजील और भारत अब तक दो सबसे ज़्यादा प्रभावित देश हैं. हमने बहुपक्षवाद की रक्षा के महत्व और मौजूदा हालात की चुनौतियों से निपटने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर एकीकरण की संभावनाओं को तलाशने पर भी जोर दिया.'

साल 2026 में भारत आएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति

इस संदर्भ में, लूला ने पुष्टि की कि वह अगले साल की शुरुआत में भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन इस यात्रा की तैयारियों और व्यापार निगरानी तंत्र की बैठक में भाग लेने के लिए अक्टूबर में भारत आएंगे. उन्होंने बताया कि अल्कमिन के प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील के मंत्री और व्यवसायी शामिल होंगे जो व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य और डिजिटल समावेशन में सहयोग पर चर्चा करेंगे.

भारत-ब्राजील व्यापार का विस्तार

लूला ने कहा कि उन्होंने और मोदी ने 2030 तक भारत-ब्राजील व्यापार को 20 अरब डॉलर से अधिक तक बढ़ाने के लक्ष्य पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'इस उद्देश्य से, हम मर्कोसुर और भारत के बीच समझौते के दायरे का विस्तार करने पर सहमत हुए. हमने अपने दोनों देशों के वर्चुअल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म, [ब्राज़ील के] PIX और भारत के UPI के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया.'

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने ब्रिक्स की अध्यक्षता ब्राजील से भारत को सौंपने के लिए मिलकर काम करने पर भी बात की.

ट्रंप के फोन कॉल पर लूला क्या बोलें

मंगलवार को, लूला ने टैरिफ के मुद्दे पर चर्चा के लिए ट्रंप के फोन कॉल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि ब्राज़ील अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा, जिसमें विश्व व्यापार संगठन से संपर्क करना और विदेशी व्यापार को मजबूत करने के लिए कदम उठाना भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं (चीनी राष्ट्रपति) शी जिनपिंग को फन करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा... मैं कई राष्ट्रपतियों से फोन करूंगा.'

ट्रंप के साथ बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं

लूला ने बुधवार को रॉयटर्स को यह भी बताया कि उन्हें ट्रंप के साथ बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं दिखती क्योंकि वह अपमानित नहीं होना चाहते. हालांकि, उन्होंने कहा कि ब्राज़ील पारस्परिक टैरिफ की घोषणा नहीं करेगा और अमेरिका के साथ आधिकारिक बातचीत जारी रखेगा. उन्होंने कहा, 'जिस दिन मेरा अंतर्ज्ञान कहेगा कि ट्रंप बातचीत के लिए तैयार हैं, मैं उन्हें फ़ोन करने में संकोच नहीं करूंगा. लेकिन आज मेरा अंतर्ज्ञान कह रहा है कि वह बातचीत नहीं करना चाहते. और मैं खुद को अपमानित नहीं करूंगा.'

'भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा'-ब्राजील

ब्राजील की तरह, भारत ने भी पारस्परिक शुल्कों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ट्रम्प द्वारा लगाए गए अतिरिक्त 25% शुल्क को 'अनुचित और अनुचित' बताया और कहा कि भारत 'अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.'