बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन कम और मध्यम आय वर्ग के यात्रियों के लिए एक सस्ती लेकिन बेहतर यात्रा का नया विकल्प होगी.
दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस लगभग 1,100 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 20 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी. यह ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसके संचालन का समय भी तय कर दिया गया है. यह हर शनिवार दोपहर 2 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रविवार सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और सोमवार रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी. दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच यात्रा के दौरान यह कुल 13 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें गाज़ियाबाद, टुंडला, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाज़ार, बगहा, सिकटा, नरकटियागंज, रक्सौल और बैरगनिया शामिल हैं. यह ठहराव यात्रियों को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख इलाकों तक आसान पहुंच देगा.
अभी देशभर में अमृत भारत एक्सप्रेस 14 रूटों पर चल रही है. इनमें दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल, मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, दरभंगा-गोमती नगर, मालदा टाउन-गोमती नगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल जैसे मार्ग शामिल हैं. इन ट्रेनों का मकसद कम कीमत पर यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा देना है.
अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्देश्य उन यात्रियों तक आधुनिक रेल सुविधा पहुंचाना है, जो अब तक प्रीमियम ट्रेनों का खर्च वहन नहीं कर पाते थे. सस्ती टिकट दरों, आरामदायक सीटों और तेज रफ्तार के कारण यह ट्रेन कम व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी. इसके जरिए न केवल बिहार का रेल संपर्क सुधरेगा, बल्कि दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से भी जुड़ाव मजबूत होगा.