menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Cafe: कपिल शर्मा को मंहगा पड़ा सलमान खान को शो पर बुलाना? लॉरेंस गैंग की धमकी- 'जो उसके साथ काम करेगा वो मरेगा...'

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हाल ही में हमला हुआ है. इस घटना के पीछे का कारण सलमान खान को कैफे के उद्घाटन के लिए न्योता देना बताया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑडियो क्लिप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने धमकी दी है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे सीने में गोली मारी जाएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kapil Sharma Cafe
Courtesy: social media

Kapil Sharma Cafe: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हाल ही में हमला हुआ है. इस घटना के पीछे का कारण सलमान खान को कैफे के उद्घाटन के लिए न्योता देना बताया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑडियो क्लिप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने धमकी दी है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे सीने में गोली मारी जाएगी. इस घटना ने मनोरंजन जगत में हड़कंप मचा दिया है.

कपिल शर्मा को मंहगा पड़ा सलमान खान को शो पर बुलाना?

ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने साफ कहा- 'कोई भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार, जो सलमान के साथ काम करेगा, वह नहीं बचेगा.' यह धमकी कपिल शर्मा के लिए गंभीर चेतावनी है, जिन्होंने अपने शो और अन्य प्रोजेक्ट्स के जरिए सलमान के साथ लंबे समय तक काम किया है. कपिल का कनाडा में कैफे हाल ही में चर्चा में था, लेकिन इस हमले ने इसे सुर्खियों में ला दिया.

लॉरेंस गैंग की धमकी- 'जो उसके साथ काम करेगा वो मरेगा...'

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में सामने आ चुका है. गैंग ने सलमान खान को पहले भी धमकियां दी थीं, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अब कपिल शर्मा के कैफे पर हमले ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कपिल की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा चल रही है.

कपिल शर्मा के फैंस इस खबर से चिंतित हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और कपिल के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. मनोरंजन जगत में यह घटना एक बार फिर अपराध और सुरक्षा के मुद्दों को उजागर करती है. अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस उनके सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले में एक्टिव हो गई हैं. यह देखना बाकी है कि इस धमकी और हमले के बाद क्या कार्रवाई होती है और कपिल शर्मा इस स्थिति से कैसे निपटते हैं.