नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस नेता धीरज साहू पर आईटी छापे में 350 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धीरज साहू के जरिये कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया है. धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान देते हुए कहा "यह धीरज साहू का पैसा नहीं है. यह गांधी परिवार, राहुल और प्रियंका गांधी का एटीएम है."
VIDEO | "It is not Dhiraj Sahu's money. It is the ATM of Gandhi family, Rahul and Priyanka Gandhi," says Union minister @dpradhanbjp on recovery of over Rs 350 crore in I-T raids on Jharkhand Congress leader Dhiraj Sahu. pic.twitter.com/0xO329HRFM
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2023
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने अपने ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर बीते दिनों प्रतिक्रिया जाहिर की थी. धीरज साहू ने बड़ा बयान देते हुए कहा "आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है. इस पैसे से मेरा कोई लेना देना नहीं है. यह मेरे परिवार का पैसा है. हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है. अभी इनकम टैक्स की तरफ से ऐसा नहीं कहा गया है की यह पैसा गैरकानूनी है. ऐसे में इस पैसे के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जो पैसा बरामद हुआ है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी दल का कोई पैसा नहीं है.''
6 दिसंबर को आयकर विभाग की टीम ने झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा. यहां से 2, 4, 6 या 10 करोड़ नहीं बल्कि 350 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है. जैसे-जैसे कैश बढ़ता गया, वैसे-वैसे आयकर विभाग ने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी. धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी और कैश की बरामदगी की जा रही है. इस 350 करोड़ रुपये के कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को 40 से ज्यादा काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं.