menu-icon
India Daily

'धीरज साहू का पैसा नहीं... गांधी परिवार का ATM....', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस पर करारा हमला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धीरज साहू के जरिये कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान देते हुए कहा  "यह धीरज साहू का पैसा नहीं है. यह गांधी परिवार, राहुल और प्रियंका गांधी का एटीएम है."

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Dharmendra Pradhan

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कांग्रेस पर करारा हमला
  • 'धीरज साहू का पैसा नहीं... गांधी परिवार का ATM'

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस नेता धीरज साहू पर आईटी छापे में 350 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धीरज साहू के जरिये कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया है. धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान देते हुए कहा  "यह धीरज साहू का पैसा नहीं है. यह गांधी परिवार, राहुल और प्रियंका गांधी का एटीएम है."

'धीरज साहू का पैसा नहीं... गांधी परिवार का ATM....'

'पैसों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं'

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने अपने ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर बीते दिनों प्रतिक्रिया जाहिर की थी. धीरज साहू ने बड़ा बयान देते हुए कहा "आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है. इस पैसे से मेरा कोई लेना देना नहीं है. यह मेरे परिवार का पैसा है. हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है. अभी इनकम टैक्स की तरफ से ऐसा नहीं कहा गया है की यह पैसा गैरकानूनी है. ऐसे में इस पैसे के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जो पैसा बरामद हुआ है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी दल का कोई पैसा नहीं है.''

 350 करोड़ से अधिक  का कैश बरामद

6 दिसंबर को आयकर विभाग की टीम ने झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा. यहां से 2, 4, 6 या 10 करोड़ नहीं बल्कि 350 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है. जैसे-जैसे कैश बढ़ता गया, वैसे-वैसे आयकर विभाग ने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी. धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी और कैश की बरामदगी की जा रही है. इस 350 करोड़ रुपये के कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को 40 से ज्यादा काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं.