नई दिल्ली: नए साल के स्वागत को लेकर देश के बड़े शहरों में उत्साह चरम पर है. इसी के साथ प्रशासन ने भीड़ और ट्रैफिक को संभालने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. सड़क बंदी, डायवर्जन, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में सख्त निगरानी का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अव्यवस्था से बचना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल की रात सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शाम 7 बजे से विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी और पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान तय किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, जुहू, वर्सोवा और बांद्रा बैंडस्टैंड जैसे इलाकों में भारी भीड़ की उम्मीद है. इसी कारण 17 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस जांच सख्त कर दी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए मेट्रो लाइन 3 की सेवाएं रात भर बढ़ाई गई हैं.
बेंगलुरु में एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और चर्च स्ट्रीट जैसे प्रमुख इलाकों में रात 8 बजे से 2 बजे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं. कोरमंगला और आसपास के क्षेत्रों में भी अस्थायी डायवर्जन लागू किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि ये कदम पैदल चलने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं.
चेन्नई में मरीना और एलियट बीच पर भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की गई है. तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोलकाता में न्यू ईयर ईव और न्यू ईयर डे पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
हैदराबाद में टैंक बंड, नेकलेस रोड और हुसैन सागर के आसपास रात 11 बजे से 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. 217 प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जुबली हिल्स, बंजारा हिल्स और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. प्रशासन ने लोगों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने की अपील की है.