menu-icon
India Daily

'मेरे पिता का सपना...', रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उद्धव ठाकरे की बड़ी मांग

Uddhav Thackeray  On Ram Mandir: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग की है क्योंकि यह राष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान का मामला है.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
Uddhav Thackeray

हाइलाइट्स

  • 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा
  • 'राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का सपना था'

Uddhav Thackeray  On Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग की है क्योंकि यह राष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान का मामला है.

उद्धव ठाकरे का राष्ट्रपति को पत्र

देश की राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे ने कालाराम मंदिर में आरती समारोह में भाग लेने के उन्हें आमंत्रित किया है. उद्धव ठाकरे ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

राम मंदिर निर्माण मेरे पिता का सपना

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके पिता बालासाहेब ठाकरे का सपना था. यह खुशी का क्षण है कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं राम भक्त हूं, देश भक्त हूं, अंधभक्त नहीं! राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था. शंकराचार्य से मंत्रणा करनी चाहिए थी. हम 22 जनवरी को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे.