menu-icon
India Daily

Mumbai Weather Update: बारिश से डूबा मुंबई, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह, रेड अलर्ट ने बढ़ाई चिंता

मुंबई और पुणे में 20 अगस्त को भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जलभराव और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. मौसम विभाग ने आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया पर स्कूलों की छुट्टी की अफवाह फैली, जिसे BMC ने खारिज किया. कई दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Mumbai rain
Courtesy: Social Media

Mumbai Weather Update: मुंबई लगातार भारी बारिश से जूझ रही है. शहर में जलभराव, यातायात बाधित और नदियों के उफान के कारण निकासी अभियान जारी है. भारत मौसम विभाग ने 19 अगस्त से मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जो 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ प्रभावी रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त को अकेले मुंबई में 300 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि केवल 11 घंटे में ही लगभग 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जबकि सुबह 9:16 बजे 3.75 मीटर की ऊंची ज्वार आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया. इससे कुर्ला जैसे इलाकों में निकासी करनी पड़ी.

वार्षिक कार्यक्रम स्थगित 

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र रियल एस्टेट संगठन ने 20 अगस्त को होने वाला अपना वार्षिक कार्यक्रम 'Reimagining Maharashtra: Global Alliances to Local Impact' स्थगित कर दिया.

मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने आज के लिए मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है भारी वर्षा की संभावना. हालांकि बारिश की तीव्रता कल की तुलना में थोड़ी कम रहने की संभावना है. फिर भी जलभराव और परिवहन पर असर जारी है.

वर्क फ्रॉम होम की सलाह 

सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तरों को 19 अगस्त को बंद रखा गया था, जबकि निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई थी. आज के लिए BMC ने कोई औपचारिक कार्यालय बंद की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई कंपनियां सावधानी के तहत कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दे रही हैं.

स्कूल और कॉलेज बंद

सोशल मीडिया पर एक वायरल संदेश ने दावा किया कि मुंबई में 20 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि BMC ने इस संदेश को फर्जी बताते हुए साफ किया कि स्कूल और कॉलेज बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है.

इलाकों में भारी जलभराव 

इस बीच, मुंबई में दादर, कुर्ला और माटुंगा जैसे निचले इलाकों में भारी जलभराव दर्ज किया गया है. उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है, सड़कों पर पानी भर गया है और प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है.