menu-icon
India Daily
share--v1

Punjab: ED ने AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

Punjab ED Detains AAP MLA: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में लिया है.

auth-image
Amit Mishra
Punjab: ED ने AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

ED Detains AAP MLA Jaswant Singh Gajjanmajra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में लिया है. जांच एजेंसी की तरफ से ये कार्रवाई उस समय की गई, जब जसवंत सिंह एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा ले रहे थे. विधायक पर ये कार्रवाई पिछले साल उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में हुई है.  

पूछताछ के हाजिर नहीं AAP विधायक

विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को इस वजह से हिरासत में लिया गया क्योंकि वो चार बार समन जारी होने के बाद भी पूछताछ के हाजिर नहीं हुए थे. सितंबर 2022 में ईडी की एक टीम ने गज्जनमाजरा के घर के अलावा अमरगढ़ में उनके परिवार की तरफ से संचालित एक स्कूल और एक पशु चारा फैक्ट्री पर छापा मारा था.

ईडी ने जल्दबाजी में की कार्रवाई

वहीं इस मामले पर AAP नेता मालविंदर सिंह कंग ने कहा, "ये निश्चित रूप से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले का पुराना मामला है. लेकिन जिस तरह से एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ईडी ने जल्दबाजी में कार्रवाई की, उससे सवाल खड़े होते हैं."

 

CBI ने ली थी तलाशी

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले साल 40 करोड़ से अधिक की बैंक धोखाधड़ी मामले में उनकी संपत्तियों की तलाशी ली थी, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने कहा था कि तलाशी के दौरान 16.57 लाख की राशि, विदेशी मुद्रा और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: CM अशोक गहलोत का दावा, बोले- ‘हमारे पक्ष में है माहौल विपक्ष के पास कुछ नहीं’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें