Israel Hamas War: दुनिया के नक्शे से इजराइल, गाजा और रफाह के नामोनिशान मिटा रहा है. हमास के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 से छिड़ी इस जंग में 35,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लाखों लोग घायल हैं और पलायन यहां की हकीकत बन गई है. 6,00,000 से ज्यादा लोग इस इलाके से पलायन कर चुके हैं. ऐसा नहीं है कि ये आरोप इजराइल पर मढ़े जा रहे हैं. आंकड़े डरा रहे हैं.
इजराइली हमले के बाद अब तक गाजा में 35,303 लोग मारे गए हैं. 79,261 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. लोग भूख प्यास से जूझ रहे हैं लेकिन इजराइल हमला करना बंद नहीं कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े डरा रहे हैं.
घायलों तक मदद पहुंचाने के लिए न तो सड़कें हैं, न ही अस्पताल और एंबुलेंस. गाजा दुनिया के सबसे भीषण मानवीय त्रासदी का शिकार हो रहा है. ये आंकड़े गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं.
24 घंटे में मारे गए 31 लोग, 56 घायल
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 31 लोग मारे घए हैं, वहीं 56 लोग घायल हो गए हैं. लोगों तक जरूरी दवाइयां भी नहीं पहुंच पा रही हैं. इजराइली तोपों नागरिक इलाकों में भी घूम रही हैं, वहीं एयर स्ट्राइक भी जारी है.
'दुनिया से नक्शे से मिट रहा गाजा'
गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल कोर्ट में जस्टिस में दावा किया कि अब बेहद गंभीर स्तर पर युद्ध पहुचं गया है. काजा को नक्शे से मिटा दिया गया है. रफाह पर हमले के बाद इमजेंसी सेवाओं को भी रोक दिया गया है.
अपनी सफाई में क्या कह रहा इजराइल, अब क्या करेगा?
इजराइल का कहना है कि ये आरोप गलत हैं. राफा में सारे क्रॉसिंग रोड खुले हैं और लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. उन्हें मेडिकल सप्लाई और खाना दिया जा रहा है. इजराइल ने सभी गतिविधियों की इजजात दी है. इजराइल का कहना है कि यह हमास की वजह से ऐसा हो रहा है. इजराइल ने हमास को खत्म करने की शपथ ली है. ऐसे में वहां अभी तबाही जारी रहेगी.