menu-icon
India Daily

तेलंगाना के फार्मा प्लांट ब्लास्ट में अब तक 35 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

तेलंगाना के पासमायलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए भयानक धमाके में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. यह हादसा एक कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Telangana Pharma Plant Explosion
Courtesy: X

Telangana Pharma Plant Explosion: तेलंगाना के पासमायलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए भयानक धमाके में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. यह हादसा एक कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई.

जिला पुलिस अधीक्षक पारितोष पंकज ने मीडिया को बताया, 'मलबे के नीचे से अब तक 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बचाव अभियान का आखिरी चरण अभी भी जारी है.' मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे, इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजानारसिंह ने दी. रेवंत रेड्डी ने इस भयानक विस्फोट पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

कैमिकल रिएक्शन से लगी आग

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, धमाके के समय प्लांट में करीब 90 लोग काम कर रहे थे. यह विस्फोट एक कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ, जिससे आग भी लग गई. सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी है उन्होंने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि प्लांट पूरी तरह से बीमित था और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

सरकार ने जांच के लिए की समिति का गठन 

तेलंगाना सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति बनाई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव रामकृष्ण राव करेंगे. समिति को विस्फोट की जांच करने और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उपाय सुझाने का कार्य सौंपा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भेजी. उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.