menu-icon
India Daily
share--v1

Manipur Violence:मणिपुर में चार महीने बाद इंटनेट सेवा बहाल, सीएम बोले, 'अब सुधर रहे हैं हालात'

Manipur Violence:मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के कारण निलंबित की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा चार महीन से भी अधिक समय के बाद दोबोरा बहाल कर दी गई है.

auth-image
Mohit Tiwari
Manipur Violence:मणिपुर में चार महीने बाद इंटनेट सेवा बहाल, सीएम बोले, 'अब सुधर रहे हैं हालात'

Manipur Violence: कई महीनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहे पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में अब हालात कुछ सामान्य होते नजर आ रहे हैं. धीरे-धीरे यहां के लोगों की दिनचर्या पटरी पर आती जा रही है. हालात सामान्य होने के साथ ही प्रदेश में लगे सरकारी प्रतिबंधों में भी छूट दी जाने लगी है. इस बीच मणिपुर की राज्य सरकार ने बीते शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए महीनों से ठप पड़ी इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस करके इसकी घोषणा की है. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा है कि अब राज्य  के हालात सुधर रहे हैं. इसके साथ ही गोलाबारी आदि की घटनाओं में भी कमी आई है. 

बीते कुछ महीने पहले मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान सरकार पूरी तरह से बेबस नजर आने लगी थी. इसी दौरान यहां पर से महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. दोनों जातियों के बीच यह संघर्ष करीब चार महीनों तक चला. इस दौरान हिंसा के साथ आगजनी की घटनाएं भी देखने के लिए मिलीं. सरकारी गाड़ियां और दफ्तर फूंक दिए गए. थानों को निशाना बनाया गया. इस हिंसा में कई लोगों को मौत भी हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे. इसके साथ ही बीते 3 मई को इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. 

राज्य की जनता थी बेहाल

हिंसा और प्रतिबंधों के चलते राज्य के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया था. मणिपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती होने बाद भी बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. केंद्र और राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जो कोशिशें कीं, वे अब रंग लाती दिख रही हैं. ऐसे में इंटरनेट सेवाओं का बहाल होना लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है.  

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!