menu-icon
India Daily
share--v1

मणिपुर: बीजेपी प्रदेश इकाई ने नड्डा को लिखी चिट्ठी, हिंसा के लिए अपनी ही सरकार को ठहराया दोषी

मणिपुर हिंसा के लिए बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपनी ही सरकार को दोषी ठहरा दिया है. मणिपुर बीजेपी प्रदेश यूनिट ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है.

auth-image
Gyanendra Sharma
मणिपुर: बीजेपी प्रदेश इकाई ने नड्डा को लिखी चिट्ठी, हिंसा के लिए अपनी ही सरकार को ठहराया दोषी

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. राज्य सरकार पर आरोप लग रहे हैं. इस बीच मणिपुर बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपनी ही सरकार को दोषी ठहरा दिया है. मणिपुर बीजेपी प्रदेश यूनिट ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि राज्य की जातीय हिंसा पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.

नड्डा को लिखी चिट्ठी में पार्टी प्रमुख ए सारदा देवी समेत 8 लोगों ने आरोप लगाए है. बीजेपी मणिपुर यूनिट ने बताया कि मौजूदा अशांति 3 मई 2023 से शुरू हुई थी जिसे लगभग चार महीने हो चुके हैं. आम जनता इन सब में फंस कर रह गई है. लोग मानसिक रूप से परेशान हैं.

चिट्ठी में लिखा गया है, 'राज्य स्तर पर हमारी पार्टी भी इस संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जनता में गुस्सा और विरोध है. इस अशांति के लिए पूरी तरह से सरकार की विफलता कारण है. उन्होंने जेपी नड्डा से म्यांमार के अवैध अप्रवासियों के बायोमेट्रिक पहचान की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री से मिलने और एक टीम के गठन की अपील की है. जिससे स्थिति में सुधार लाया जा सके. इस चिट्ठी में जेपी नड्डा से अपील की गई है कि जो लोग हिंस के कारण विस्थापित हुए थे उन्हें फिर से मूल निवास पर पुरर्वास की व्यवस्था की जाए. मांग की गई है कि जिन्होंने इस हिंसा में अपना घर खोया है और मुआवजे का जो वादा किया गया है उन्हें वो तुरंत मिले.