नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ लोगों के भीतर से इंसानियत अब मरती जा रही है.आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है तो आईए हम आपको बताते है. दरअसल दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक से चूहे को रौंदकर हत्या करने का मामला सामने आया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आखिर क्या था पूरा मामला ?
सेंट्रल नोएडा डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति अपनी बाइक पर सवार था और एक चूहे को रौंद रहा था. किसी ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपित की खोजबीन की गई और रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीसीपी अनिल यादव ने अपने बयान में आगे बताया किआरोपी की पहचान जैनुद्दीन नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है और वह नोएडा के मामूरा में एक बिरयानी की दुकान लगाता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से प्यार का अनोखा वीडियो आया सामने, लोग बोले- किसी को नजर ना लगे
दुकान का करता था चूहा नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार जैनुद्दीन के दुकान में चूहा लगातार नुकसान कर रहा था. जिस वजह से उसने क्रूरता की इस हद तक जाकर चूहे की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video : चिंपांजी ने इंसान का हाथ पकड़कर पिया पानी, फिर किया अनोखा काम