menu-icon
India Daily
share--v1

ममता बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन को दी नसीहत, बोली- 'हर धर्म की भावनाएं होती हैं करना चाहिए सम्मान.....'

Mamata Banerjee On Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन की ओर से दिए गए बयान पर CM ममता बनर्जी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
ममता बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन को दी नसीहत, बोली- 'हर धर्म की भावनाएं होती हैं करना चाहिए सम्मान.....'

नई दिल्ली: सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन की ओर से दिए गए बयान पर CM ममता बनर्जी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन के भाषण की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी ऐसे मामले में शामिल नहीं होना चाहिए.

सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि के बयान पर बोली ममता 

ममता बनर्जी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि "मैं तमिलनाडु और दक्षिण भारत के लोगों का बहुत सम्मान करती हूं लेकिन मेरा विनम्र अनुरोध है कि सभी का सम्मान करें क्योंकि हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक देश है. भारत अनेकता में एकता का देश है. मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं.  पश्चिम बंगाल सरकार पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए जिससे लोगों के एक वर्ग को ठेस पहुंचे"

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जारी है विवाद

उदयनिधि स्टालिन के बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टालिन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि "मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म को मिटाओ' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं. कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है"

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी में शामिल न होने पर अधीर रंजन का बड़ा खुलासा, एक फोन का किया जिक्र और बना ली दूरी