Mumbai heavy rain: मुंबई में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज शहर में बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि नांदेड़ और संभाजी नगर समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ की खबरें आ रही हैं. मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की खबरें हैं, सायन के गांधी मार्केट में सड़कें जलमग्न दिखाई दे रही हैं. कई जगहों पर कमर तक पानी भर गया है. इसकी वजह से स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. हालात को देखते हुए बीएमसी ने आज इन्हें बंद रखने के निर्देश जारी किए है.
बीएमसी ने आज आवश्यक/आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए अवकाश घोषित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज, मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
संबंधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों को उनके कार्य की प्रकृति के अनुसार तुरंत घर से काम करने का निर्देश देना चाहिए.
BMC has declared a holiday today for all private offices and establishments in its jurisdiction, except for essential/emergency services.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
The India Meteorological Department (IMD) has issued a Red Alert for extremely heavy rainfall in the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)… https://t.co/595YPINkQ9
बीएमसी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि ;'मुंबई (शहर और उपनगर) के सभी स्कूल और कॉलेज कल, 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को बंद रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को मुंबई शहर और उपनगरों के लिए रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी वर्षा) की चेतावनी जारी की है. इसी के मद्देनजर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएमसी) मुंबई (शहर और उपनगर) के सभी सरकारी, निजी और नगरपालिका स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करता है.'
📢 All schools and colleges in Mumbai (City and Suburbs) will remain closed tomorrow, 19th August 2025 (Tuesday).
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 18, 2025
🌧 The India Meteorological Department has issued a Red Alert warning (extremely heavy rainfall), for Mumbai City and Suburbs tomorrow i.e. Tuesday, 19th August…
आईएमडी ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 19 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. इस बीच, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और केरल ऑरेंज अलर्ट पर हैं. आईएमडी ने कहा, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर 19 तारीख को, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 19 और 20 अगस्त को गुजरात राज्य में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.'