menu-icon
India Daily

परभणी में दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए एक सदस्यीय पैनल गठित

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को परभणी के प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीएल अचलिया की एक सदस्यीय समिति गठित की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Maharashtra News
Courtesy: Social Media

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने परभणी के प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए बुधवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीएल अचलिया की एक सदस्यीय समिति गठित की.

एक अधिकारी ने बताया कि न्यायिक जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति का आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया.

उन्होंने कहा कि समिति दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत से संबंधित घटनाओं के क्रम और कारणों की जांच करेगी.

35 वर्षीय सूर्यवंशी की 15 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में परभणी के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी. कुछ दिनों पहले उन्हें संविधान की कांच की प्रतिकृति के अपमान को लेकर परभणी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने कहा था कि सूर्यवंशी की मौत बीमार पड़ने के बाद हुई.

अधिकारी ने बताया कि पैनल हिंसा के दौरान स्थिति को संभालने के लिए परभणी पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की भी जांच करेगा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)