menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर ली करवट, झमाझम बारिश के साथ खुली नींद

Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा, धुंध और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जो ठंड को और बढ़ा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बुधवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. गुरुवार तड़के भी झमाझम बारिश जारी रही, जिससे तापमान में गिरावट का अनुमान है. हालांकि, इस बारिश के कारण कोहरे और प्रदूषण से राहत भी मिल रही है, जो पहले काफी बढ़ गया था.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

अगले कुछ दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:

17 जनवरी 2025: कल सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर घना कोहरा भी हो सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल रहेंगे और शाम तथा रात में भी हल्का से हल्का कोहरा देखा जा सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

18 जनवरी 2025: कल सुबह के समय भी ज्यादातर जगहों पर धुंध और हल्का कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. शाम और रात में हल्का कोहरा छा सकता है. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

19 जनवरी 2025: कल सुबह धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, और आसमान में बादल भी रहेंगे. शाम और रात में हल्का कोहरा हो सकता है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

20 जनवरी 2025: कल सुबह धुंध और हल्का कोहरा रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में हल्का कोहरा हो सकता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

21 जनवरी 2025: आखिरी दिन सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा रह सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल होंगे. रात में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.