Maharashtra Assembly Elections 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा राज्य चुनावों को लेकर लगाए गए 'मैच फिक्सिंग' के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. फडणवीस ने कहा कि यह बयान न केवल झूठ का पुलिंदा है बल्कि राज्य की जनता का भी अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी 'जनता द्वारा नकारे जाने के बाद' अब खुद जनता के फैसले को नकार रहे हैं.
अपने लेख में फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों को 'हास्यास्पद' करार देते हुए कहा, 'राहुल गांधी द्वारा किया गया दावा न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि चुनाव आयोग, चुनावी प्रक्रिया और जनता की समझ पर भी सवाल खड़ा करता है.' उन्होंने कहा कि युवा वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी कोई अनोखी बात नहीं है और ये ट्रेंड हर चुनाव में देखा जाता है.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को जबरदस्त जनसमर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से होकर जरूर गुजरी, लेकिन जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया.' BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनावी हार के बाद राहुल गांधी साजिश के झूठे नैरेटिव गढ़ते हैं. उनके पास न तथ्यों का आधार होता है और न ही प्रमाण.'
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी. आयोग ने कहा कि 'भारत में चुनाव संविधान और कानून के तहत निष्पक्ष तरीके से होते हैं. आयोग पर इस प्रकार के आरोप लगाना न केवल अनुचित है बल्कि उन हजारों कर्मचारियों का अपमान है जो ईमानदारी से चुनाव कराते हैं.' आयोग ने यह भी कहा कि हार के बाद संस्थाओं को बदनाम करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.