menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना (UBT) ने जारी की पहली लिस्ट, 65 कैंडिडेटों का हुआ ऐलान, वर्ली से लड़ेंगे आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने बुधवार को 65 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Uddhav Thackeray
Courtesy: X@OfficeofUT

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की अगुवाई वाली शिवसेना ने बुधवार (23 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान शिवसेना ने पहली लिस्ट में कुल 65 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है. जिसमें उद्धव ठाकरे ने सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी सीट से केदार दिघे की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. जबकि, एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे सीट पर पूर्व सांसद राजन विखारे और चालीसगांव से उन्मेश पाटिल को मैदान में उतारा गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार (23 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आधिकारिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जहां पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. जिसमें पचोरा में शिंदे विधायक किशोर अप्पा पाटिल के खिलाफ ठाकरे की चचेरी बहन वैशाली सूर्यवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, बालापुर में एक बार फिर नितिन देशमुख को मैदान में उतार दिया है.

MVA के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता

गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों को लेकर लंबे समय से घमासान चल रहा था. मगर, अब इसकों लेकर एमवीए में सहमति बन गई है. इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस, शरद गुट और उद्धव गुट यानी तीनों दल अब 85-85 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 

हम मिलकर बनाएंगे सरकार- नाना पटोले

सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी(शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा. हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे.

बीती रात CM शिंदे की शिवसेना ने जारी की थी पहली लिस्ट

हालांकि, इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कल मंगलवार (22 अक्टूबर) को 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की जानकारी दी. जिसमें खुद सीएम शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में मालेगांव, चांदीवली, बुलढाणा जैसी चर्चित विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया था.