menu-icon
India Daily
share--v1

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में थम गया चुनावी शोर, 17 नवंबर को होगा मतदान

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में चुनाव शोर थम गया है. उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए जुलूस या फिर आम सभाएं नहीं कर पाएंगे.

auth-image
Amit Mishra
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में थम गया चुनावी शोर, 17 नवंबर को होगा मतदान

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार थम गया है. अब कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए जुलूस या फिर आम सभाएं नहीं कर पाएंगे. ये नियम सोशल मीडिया पर भी लागू होगा. चुनाव प्रचार थमते ही लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लग गया है. 17 नवंबर को एक चरण में प्रदेश में वोटिंग की जाएगी और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

बीजेपी ने किया प्रचार

इससे पहले बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं की. भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार किया.

कांग्रेस ने किया प्रचार

कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरे.

उल्लंघन पर कार्रवाई

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदान के 48 घंटे पूर्व उम्मीदवार या राजनीतिक दल लोगों को आकर्षित करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई नाटक, संगीत, अभिनय, अन्य मनोरंजन करके प्रचार नहीं कर सकेंगे. इन प्रतिबंधों का उल्लघंन करने पर आयोग ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, कहा ‘कद में छोटे लेकिन अहंकार...’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें