Mamata Banerjee On PM Modi Over Lok Sabha Elections 2024 Results : लोकसभा चुनाव की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों की मानें तो एनडीए 117 सीटों पर जीत दर्ज करके कुल 294 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन 49 सीटें जीतकर कुल 231 सीटों पर आगे चल रही है. चुनावी नतीजों पर अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे है. बीजेपी को बहुमत न मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है मोदी को बहुमत नहीं मिला. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
लोकसभा चुनावी नतीजों में बीजेपी को बहुमत न मिलते देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अपनी साख खो चुके हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि वो बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाए.
बीजेपी के 400 के पार वाले नारे को लेकर भी ममता बनर्जी ने पीएम को घेरा उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार. मैंने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं ये भी पता नहीं. अब उन्हें TDP और नीतीश कुमार के पैर पकड़ने होंगे"
संदेशखाली पर क्या बोलीं ममता?
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "... मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया। प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार। मैने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं… https://t.co/LHUjBoezQw pic.twitter.com/4lWS97V5kB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
बंगाल की नतीजों पर ममता बनर्जी ने कहा- "बंगाल के लोगों की राय से मैं खुश हूं, जिस संदेशखाली को लेकर दुष्प्रचार फैलाया गया, हमारी मां-बहनों का असम्मान किया गया लेकिन उसके बावजूद भी हम संदेशखाली सीट जीतें."
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर जीतकर कुल 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. इसे लेकर ममता बनर्जी ने कहा. मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है. आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतेंगे.तेजस्वी यादव से भी मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि अभी मतगणना चल रही है. मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल सभी का धन्यवाद किया."
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है, आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे। बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है, तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है। मैंने शरद पवार, उद्धव… pic.twitter.com/x7tn6ONFfE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
अयोध्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. देश के असली शंकराचार्य-संत उन्होंने इसके खिलाफ में कहा था और आपने अयोध्या के लोगों की भावना देख ली है., उन्होंने अपनी राय दे दी है.
#WATCH अयोध्या लोकसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, चुनाव हो गए हैं। बात यह है कि देश के असली शंकराचार्य-संत उन्होंने इसके खिलाफ में कहा था और आपने अयोध्या के लोगों की भावना देख ली है, उन्होंने अपनी राय दे दी है। मुझसे… pic.twitter.com/NpmMSQ64Wl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
बहरामपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी की हार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो भाजपाई थी. जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है.
#WATCH बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी की हार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, " क्योंकि, अहंकार कभी-कभी स्वीकार्य नहीं होता। वे एक कांग्रेसी नहीं बल्कि वे भाजपाई हैं और जनता ने भाजपा को परास्त किया है और मैं युसूफ पठान को धन्यवाद करती… pic.twitter.com/iKWGFQ6at0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
ममता बनर्जी ने कहा- "अहंकार कभी-कभी स्वीकार्य नहीं करता. वे एक कांग्रेसी नहीं बल्कि वे भाजपाई हैं और जनता ने BJP को परास्त किया है. मैं युसूफ पठान को धन्यवाद करती हूं."