menu-icon
India Daily

जेल में भी कायम था लालू का जलवा... सोनिया, अहमद पटेल से बात कर अखिलेश को बनाया था राज्यसभा सांसद, खुद किया खुलासा

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में जब रांची जेल में बंद थे तब वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे. इस बात का लालू प्रसाद यादव ने खुद खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
जेल में भी कायम था लालू का जलवा...  सोनिया, अहमद पटेल से बात कर अखिलेश को बनाया था राज्यसभा सांसद, खुद किया खुलासा

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में जब रांची जेल में बंद थे तब वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे. इस बात का लालू प्रसाद यादव ने खुद खुलासा किया है. बिहार के पटना में श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के भाषण देते हुए लालू यादव ने खुलासा करते हुए कहा कि वह जेल में रहकर भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके करीबी अहमद पटेल से बात किया करते थे.

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव को खास तौर पर निमंत्रण दिया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह को उन्होंने जेल से ही सोनिया गांधी और अहमद पटेल से फोन पर बात करके राज्यसभा सांसद बनवाया था. 

ये भी पढ़ें: वाराणसी की सड़कों में घूमने वाली फीमेल डॉग 'जया' की चमकी किस्मत, नीदरलैंड के लिए भरेगी उड़ान

दरअसल, लालू यादव साल 2018  के दौरान की बात कर रहे थे. अप्रैल में अखिलेश प्रताप सिंह राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इससे पहले उन्होंने लालू यादव से रांची जेल में  जाकर मुलाकात की थी.

विजय सिन्हा का लालू पर हमला

लालू प्रसाद यादव की ओर से किए गए इस खुलासे के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तेज हमला बोला है.  विजय सिन्हा ने कहा कि जेल के अंदर लालू यादव को राजसी जिंदगी का अवसर मिलता था. जेल में लालू यादव के लिए सारी व्यवस्था रहती थी, फोन से सोनिया गांधी से बात करते थे, माननीय न्यायालय ने एक भ्रष्टाचारी को जेल में सुधारने के लिए भेजा था, उनके पाप के कर्मों का पश्चाताप करने के लिए भेजा था लेकिन वह व्यक्ति जेल के अंदर अय्याशी कर रहा था. इसलिए जितनी सजा जेल के अंदर बीती है वह सजा फिर से इन पर लागू हो. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के खुद के बयान पर न्यायालय संज्ञान लेकर इन पर एक्शन ले ताकि अपराधियों का मनोबल गिरे.

ये भी पढ़ें: इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 31 देश लेंगे हिस्सा, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा