कोबरा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पहुंची, अचानक ट्रेन की 3 बोगियां सुलग गईं. तीनों एसी कोच थे और आग की चपेट में आ गए. आग एसी कोच के पास लगी, जिसके बाद वहां मौजूद आग बुझाने में लग गए. गनीमत बस इतनी रही कि आग लगने की वजह से कोई गंभीर रूप से झुलसा नहीं है और लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. यह ट्रेन, कोरबा से आकर, तिरुपति के लिए रवाना होने वाली थी. एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों की यात्रा, इस हादसे की वजह से बाधित हुई है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
यह एक्सप्रेस ट्रेन, कोरबा से तिरुमाला जा रही थी. एम1, बी7 और बी6 बोगियां आग की चपेट में आई हैं. रेलवे के दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जी-जान से जुटे हैं. अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट कीव जह से आग लगी और देखते ही देखते तीन बोगियों में आग फैल गई. हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. रेलवे कर्मचारी किसी तरह वहां पहुंचे, जिसके बाद आग पर आनन-फानन में काबू पाया जा सका. तीनों बोगियां राख हो चुकी हैं.
#WATCH | Vishakhapatnam CP Shanka Brata Bagchi says, "At 7:30 am four bogies of the Tirumala Express which were stationary in the Vizag railway station caught fire. Fortunately, at that point of time there was no passenger inside those bogies. So there was no loss of life and no… https://t.co/T7bHjgqrYU pic.twitter.com/XUGkBPUWYn
— ANI (@ANI) August 4, 2024
आग लगने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगते ही सारे लोग वहां से उतर गए. अब जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग किया जा रहा है. आग कैसे लगी है, इसकी छानबीन की जा रही है.
Andhra Pradesh: A massive fire breaks out at Visakhapatnam railway station this afternoon involving a train from Korba to Tirumala. The M1, B7, and B6 AC bogies were engulfed in flames. Railway firemen are working to control the blaze, and no casualties have been reported so far.… pic.twitter.com/OQTeAupmnK
— IANS (@ians_india) August 4, 2024
लगातार रेल हादसों की वजह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले से ही विपक्ष के निशाने पर हैं. बीते 6 हफ्तों में ट्रेन हादसों में कुल 17 लोग जान गंवा चुके हैं. हाल ही में झारखंड में रेल हादसा हुआ था. मुंबई हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में करीब 2 लोगों की मौत हुई थी, कई घायल हुए थे. बीते 3 साल में 131 रेल हादसे हो चुके हैं. हर हादसे में एक सबक लेकने की बात की जाती है, पता चलता है कि कुछ दिन बाद एक और हादसा हो जाता है. बीते तीन साल में हर महीने कहीं न कहीं 2 पैजेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल हुई है.