menu-icon
India Daily

Jio लाया लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान, 200 दिन तक हर रोज मिलेगा 2.5GB डाटा

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 2025 प्लान पेश किया है, जिसमें डाटा, कॉलिंग, एसएमएस जैसे बेनिफिट्स दिए गए हैं. यहां हम आपगको इनके बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
Jio Rs 2025 Plan India Daily Live
Courtesy: Freepik

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान पेश किया है. यह कई यूजर्स की चिंताओं को दूर करता है. इस प्लान के साथ कंपनी ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को एक नया रूप दिया है, जिससे बेहतरवैल्यू में लंबी वैधता मिलती है. इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है. इस प्लान में लंबी वैधता के साथ डाटा, कॉलिंग, एसएमएस की सुविधा मिलती है. 

इस जियो रिचार्ज प्लान की खासियत इसकी कीमत और इससे जुड़े बेननिफिट्स हैं. इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है और इसके साथ 200 दिन की वैधता मिलती है. इस प्लान के साथ अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज नहीं कराना होगा. एक बार रिचार्ज कर 200 दिन तक का काम खत्म हो जाएगा. 

जियो 2025 रुपये के प्लान में क्या है खास:

इस प्लान में यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में डाटा बेनिफिट भी मिलेंगे. इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. पूरी वैधता के साथ यूजर्स को 500 जीबी डाटा मिलेगा. यह कम्पेटिबल डिवाइस वाले एलिजिबल यूज़ृर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा भी देती है. 

यह रिचार्ज प्लान स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम यूज के लिए आइडियल है. इसके साथ ही कुछ वैल्यू एडेड सर्विसेज भी दी जाएगी. इस प्लान के साथ Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. वहीं, जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा, जो 3 महीने के लिए वैलिड होगा. इसके अलावा जियोटीवी एक्सेस, जियो AI क्लाउड सर्विस भी दी जाएगी. ये सभी बेनिफिट्स 35,000 रुपये से ज्यादा के हैं, जो यूजर्स को फ्री में दिए जा रहे हैं. 

किन लोगों के लिए प्लान रहेगा सही?

इस प्लान को एक बार रिचार्ज करने के बाद बार-बार प्लान चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें हर रोज डाटा उपलब्ध कराया जाएगा. बिना रुकावट 5जी सर्विस का एक्सेपीरियंस मिलेगा. कंपनी हर साल इस तरह का एक प्लान पेश करती है. फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह प्लान हमेशा के लिए है या फिर केवल लिमिटेड टाइम के लिए. फिलहाल जब तक यह प्लान उपलब्ध है, तब तक इसका फायदा उठाया जा सकता है.