Delhi Premier League T20 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. आईपीएल की तर्ज पर अब दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जाएगी. इसका आयोजन 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक होगा. सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. बीते 2 अगस्त को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने इस टी20 लीग के लॉन्चिंग का ऐलान किया. दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरुषों की 6 और महिलाओं की 4 टीमें हिस्सा लेंगी. डीपीएल के उद्घाटन सत्र में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और हर्षित राणा जैसे स्टार दिखेंगे.
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 40 मैच होंगे. पहले ही सीजन में महिलाओं के भी मैच होंगे. बताया गया है कि लीग में पुरुष वर्ग में 33 जबकि महिला वर्ग में 7 मैच खेले जाएंगे. वीरेंद्र सहवाग को डीपीएल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.
महिलाओं की टीमें और उनके मालिक
क्या बोले वीरेंद्र सहवाग
दिल्ली प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि यह लीग पूरी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर खेली जाएगी. इसमें आईपीएल वाले ही नियम लागू होंगे. सहवाग ने बताया कि आने वाले वक्त में दिल्ली के खिलाड़ी भी आईपीएल में महंगे दामों में बिकते हुए देखा जा सकते हैं.
सस्ती होंगी टिकट, यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग में प्लेइंग कंडीशन, नियम आदि से जुड़ा डाटा शेयर किया जाएगा. टिकटों की कीमत भी कम रखी जाएगी, ताकि दर्शक ज्यादा आएं. डीपीएल के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर उपलब्ध होगी.