menu-icon
India Daily

Delhi Premier League T20 2024: 17 अगस्त से दिल्ली में सजेगा क्रिकेट का मंच, 10 टीमें, IPL जैसे नियम, जानें सबकुछ

Delhi Premier League T20 2024: आईपीएल की तर्ज पर अब दिल्ली की भी टी20 क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है. इसका आगाज 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक चलेगा. जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा, हर्षित राणा नजर आएंगे. इस लीग के बारे में पूरी डिटेल इस आर्टिकल में लाए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Premier League T20 2024
Courtesy: Twitter

Delhi Premier League T20 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. आईपीएल की तर्ज पर अब दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जाएगी. इसका आयोजन  17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक होगा. सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. बीते 2 अगस्त को  दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने इस टी20 लीग के लॉन्चिंग का ऐलान किया. दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरुषों की 6 और महिलाओं की 4 टीमें हिस्सा लेंगी.  डीपीएल के उद्घाटन सत्र में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और हर्षित राणा जैसे स्टार दिखेंगे.

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 40 मैच होंगे. पहले ही सीजन में महिलाओं के भी मैच होंगे. बताया गया है कि लीग में पुरुष वर्ग में 33 जबकि महिला वर्ग में 7 मैच खेले जाएंगे. वीरेंद्र सहवाग को डीपीएल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.


दिल्ली प्रीमियर लीग की सभी टीमें और मालिक

  • वेस्ट दिल्ली लायंस- ब्रू फोर्स लिमिटेड ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स- गुप्ता जी टेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 8.15 करोड़ रुपये में खरीदा
  • साउथ दिल्ली सुपरस्टारज- रियल फोर्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने 8.95 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • पुरानी दिल्ली 6- एसआईएसएल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • दिल्ली किंग्स- यूटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स - एरियन फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड ने 8.3 करोड़ रुपये में खरीदा है.

महिलाओं की टीमें और उनके मालिक

  • साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स रियल फोर्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • सेंट्रल दिल्ली क्वींस- यूटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स- गुप्ता जी टेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स- एरियन फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड

क्या बोले वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि यह लीग पूरी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर खेली जाएगी. इसमें आईपीएल वाले ही नियम लागू होंगे. सहवाग ने बताया कि आने वाले वक्त में दिल्ली के खिलाड़ी भी आईपीएल में महंगे दामों में बिकते हुए देखा जा सकते हैं.

सस्ती होंगी टिकट, यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग में प्लेइंग कंडीशन, नियम आदि से जुड़ा डाटा शेयर किया जाएगा. टिकटों की कीमत भी कम रखी जाएगी, ताकि दर्शक ज्यादा आएं. डीपीएल के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर उपलब्ध होगी.


Icon News Hub