menu-icon
India Daily

'बदनीयत लोग, हादसे पर कर रहे सियासत,' अयोध्या रेप केस पर अब कोर्ट से गुहार लगा रहे अखिलेश यादव

आयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ रेप कांड में मुख्य आरोपी सपा नेता हैं. इसपर सियासत तेज है. योगी सरकार ने शख्त कार्यवाई करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. अखिलेश यादव ने इस पर अब बयान दिया है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बड़ी मांग रखी है.

India Daily Live
akhilesh yadav
Courtesy: Social Media

अयोध्या में नाबालिग लड़की से गैंगरेप कांड को लेकर यूपी में सियासत तेज है. अखिलेश यादव ने इस पर अब बयान दिया है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बड़ी मांग रखी है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि पीड़िता तो अच्छी उपचार मिलनी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. 

अखिलेश यादव ने लिखा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं. बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.

अखिलेश यादव ने किया डीएनए टेस्ट की मांग

आयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ रेप कांड में मुख्य आरोपी सपा नेता हैं. इसपर सियासत तेज है. योगी सरकार ने शख्त कार्यवाई करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी ही दूसरी घटनाओं का जिक्र करते हुए बड़ी मांग कर दी है. अखिलेश यादव ने दुष्कर्म और रेप जैसी घटनाओं में डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ देने की मांग की है.

जैनपुर कांड का किया जिक्र

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए. साथ उन्होंने मांग की अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो उस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की. अखिलेश ने जैनपुर की लड़की से चलती कार में गैंगरेप की घटान का भी जिक्र किया. लड़की को अधमरे हालात में वाराणसी में फेंक दिया गया था. लड़की ने आरोप लगाया था कि तीन बदमाशों ने उसका अपहरण किया और इसके बाद के उसके साथ गैंगरेप किया.